Next Story
Newszop

छांगुर बाबा और नीतू ने देखी जब अपनी ध्वस्त कोठी तो फूट-फूटकर रोने लगे, बलरामपुर में छानबीन, कई दस्तावेज मिले

Send Push
लखनऊ/बलरामपुर: अवैध धर्मांतरण के कथित मास्टर माइंड छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को यूपी एटीएस शुक्रवार को बलरामपुर में मधपुर गांव स्थित उसकी कोठी ले गई। वहां से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुई हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है। करीब पांच घंटे तक छानबीन के बाद एटीएस दोनों को लेकर लखनऊ लौट आई।



शुक्रवार दिन में करीब डेढ़ बजे एटीएस की टीम छांगुर और नीतू को लेकर मधपुर गांव पहुंची। पुलिस की गाड़ी से उतरते समय छांगुर और नीतू अपनी कोठी को जमींदोंज देखकर रोने लगे। कोठी के पिछले हिस्से से दोनों को अंदर ले जाया गया। कोठी में करीब 70 कमरे थे, जिनमें से 40 कमरों को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया है।



एटीएस ने दोनों से कोठी बनवाने के उद्देश्य, लागत और नीतू के नाम पर जमीन खरीदने से जुड़े कई सवाल किए। एटीएस ने कोठी के अलग-अलग हिस्सों के बारे में भी पूछा। एटीएस ने यह भी पूछा कि कोठी में कौन-कौन रहता था और क्या विदेश से भी लोग आते थे?



दोनों को उतरौला थाने भी ले जाया गया। यहां उनसे धर्मांतरण के लिए हुई फंडिंग और इस गिरोह में शामिल लोगों के बारे में पूछा गया। इसके बाद अलग-अलग दोनों को तहसील भी ले जाया गया और उनके द्वारा खरीदी गई जमीनों और प्रॉपर्टी डीलरों के बारे में जानकारी जुटाई गई।

Loving Newspoint? Download the app now