बीती रात 'बिग बॉस 19' के एपिसोड में जहां अमल ने तान्या के खिलाफ खूब मन की भड़ास निकाली, वहीं मृदुल ने फरहाना पर जमकर तंज कसे। वहीं राशन टास्क में कुनिका ने अभिषेक पर अशनूर का पूंछ बने रहने के लिए जमकर निशाना साधा है। अब घर में ग्रुप के बीच फूट साफ दिखने लगा है। जो कल दोस्त और भाई जैसे हुआ करते थे, उनका रुख बदल गया है। अब नीलम तक ये कह रही हैं कि कुनिका मैम ने मुझे डांट-डांट कर छोटी कुनिका बना दिया है।
एपिसोड के शुरुआत में नीलम अमल तान्या के बारे में बातें करते हैं। नीलम उनसे कहती हैं कि अब तो ये चर्चा हमेशा होती रहेगी। वहीं अशनूर तान्या की कॉपी करती हैं, जिसे सुनकर सभी घरवाले खूब हंसते हैं। कुनिका मेकअप करते हुए कहती हैं- अब कोई मिला तो सीधे शादी करूंगी, कोई डेटिंग वेटिंग नहीं।
तान्या ये सुन लेती हैं और फरहाना को कहती हैं कि अशनूर उनका मजाक बना रही और ये काम शहबाज करवा रहा है। घर में कैप्टंसी के लिए म्यूजिकल गेम होता है जहां कुर्सी की जगह गिटार रखा गया है। पहली बार में शहबाज और तान्या आउट हो जाते हैं क्योंकि दोनों एक ही बॉक्स में दिखते हैं।
तान्या ने कहा- मैं तुम्हें लेकर डूबना चाहती थी
तान्या पर आरोप लगता है कि वो जानबूझकर शहबाज के बॉक्स में गईं ताकि वो भी आउट हो जाएं। तान्या ने कहा- हां मैं तुम्हें लेकर डूबना चाहती थी। इसी के साथ शहबाज इस कार्य के संचालक बन जाते हैं। इसके बाद इस गेम में फरहाना और मृदुल दोनों आउट हो जाते हैं। इसके बाद अभिषेक जबरन नीलम के बॉक्स में खड़े हो जाते हैं और कहते हैं- लेकर डूबा मैं। इसी मुद्दे पर वो कुनिका से भी लड़ते हैं और कहते हैं- आप आंटी वाली हरकतें मत करो। इसपर कुनिका कहती हैं- हूं मैं आंटी, करूंगी मैं। इसके बाद गौरव और मालती। आखिरी राउंड में शहबाज अमल को विनर बताते हैं। इसी के साथ अमल घर के नए कैप्टन बनते हैं। कुनिका कहती हैं- सोच, कितना पैशन था तुझे कैप्टन बनाने का? ये सुनते ही अमल उनका पैर छू लेते हैं।
नीलम ने अपने लिए पूछी लोगों की राय
कुनिका शहबाज से सवाल करती हैं, 'शहबाज, एक बात बताओ, मेरा इस शो में कितना कॉन्ट्रिब्यूशन है तुम्हारे हिसाब से?' इसपर शहबाज कहते हैं- बहुत। नीलम कहती हैं- बहुत है न? बस, बात खत्म मेरे को इतना ही सुनना था। इसके बाद कुनिका कहती हैं, 'जो तू शुरू में थी वो कॉन्टिन्यू करती तो तेरे तो ढक्कण होता। नीलम कहती हैं- तब तो आउट हो गए रहते, अभी इस घर में रहते भी नहीं।
तान्या एक बार फिर से अभिषेक के बारे में बातें करती हैं और कहती हैं- इसको लगता है कि मैं इसकी तरफ देखती हूं। अमल कहते हैं- हां इसने बोला है।
तान्या से गिले-शिकवे दूर करने पहुंचे अमल
वहीं दूसरी तरफ अमल तान्या को समझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं लेकिन तान्या उनसे बात करने के मूड में नहीं दिख रही हैं। अमल कहते हैं, 'सुन न मेरी बात, आखिरी बार बात कर रहे हैं तो आखिरी बार ही लेकिन पूछना चाहता हूं। सुन मेरी बात तान्या।' तान्या कहती हैं, 'नहीं, मुझे तुमसे बातें नहीं करनी।' अमल कहते हैं, 'बहुत गुस्से में भी सुनता हूं तेरी बात को, बहुत बार सुनी है।' तान्या कहती हैं- तुमने टास्क में काफी कुछ कह दिया है अमाल। अब डन हो गया। इसपर अमल कहते हैं- हम कोई डेटिंग नहीं कर रहे कि डन हो गया। तान्या कहती हैं- एक दोस्त के तौर पर... मिस्टर मलिक, मुझे फर्क नहीं पड़ता। अमल कहते हैं- तुमको 10 जगह इज्जत दो और 10 जगह से गाली खाओ।
'तान्या नीलम को इमोशनली बहुत दबाती थी'
नीलम कहती हैं, 'मैम ने कितना सारा चीज, डांट डूट के छोटा कुनिका बनाया मुझे, फिर उसके बाद तुम आए।' कुनिका कहती हैं, 'अब तो इतना पटर पटर बोलती है कि कुनिका भी देखकर हैरान है। फरहाना को डर लगता है मेरे से। तान्या तो बोलना ही बंद कर दी।' कुनिका कहती हैं- तान्या इसको इमोशनली बहुत दबाती थी। शहबाज कहते हैं- वो यही करने की कोशिश करती है।
एपिसोड के शुरुआत में नीलम अमल तान्या के बारे में बातें करते हैं। नीलम उनसे कहती हैं कि अब तो ये चर्चा हमेशा होती रहेगी। वहीं अशनूर तान्या की कॉपी करती हैं, जिसे सुनकर सभी घरवाले खूब हंसते हैं। कुनिका मेकअप करते हुए कहती हैं- अब कोई मिला तो सीधे शादी करूंगी, कोई डेटिंग वेटिंग नहीं।
तान्या ये सुन लेती हैं और फरहाना को कहती हैं कि अशनूर उनका मजाक बना रही और ये काम शहबाज करवा रहा है। घर में कैप्टंसी के लिए म्यूजिकल गेम होता है जहां कुर्सी की जगह गिटार रखा गया है। पहली बार में शहबाज और तान्या आउट हो जाते हैं क्योंकि दोनों एक ही बॉक्स में दिखते हैं।
तान्या ने कहा- मैं तुम्हें लेकर डूबना चाहती थी
तान्या पर आरोप लगता है कि वो जानबूझकर शहबाज के बॉक्स में गईं ताकि वो भी आउट हो जाएं। तान्या ने कहा- हां मैं तुम्हें लेकर डूबना चाहती थी। इसी के साथ शहबाज इस कार्य के संचालक बन जाते हैं। इसके बाद इस गेम में फरहाना और मृदुल दोनों आउट हो जाते हैं। इसके बाद अभिषेक जबरन नीलम के बॉक्स में खड़े हो जाते हैं और कहते हैं- लेकर डूबा मैं। इसी मुद्दे पर वो कुनिका से भी लड़ते हैं और कहते हैं- आप आंटी वाली हरकतें मत करो। इसपर कुनिका कहती हैं- हूं मैं आंटी, करूंगी मैं। इसके बाद गौरव और मालती। आखिरी राउंड में शहबाज अमल को विनर बताते हैं। इसी के साथ अमल घर के नए कैप्टन बनते हैं। कुनिका कहती हैं- सोच, कितना पैशन था तुझे कैप्टन बनाने का? ये सुनते ही अमल उनका पैर छू लेते हैं।
नीलम ने अपने लिए पूछी लोगों की राय
कुनिका शहबाज से सवाल करती हैं, 'शहबाज, एक बात बताओ, मेरा इस शो में कितना कॉन्ट्रिब्यूशन है तुम्हारे हिसाब से?' इसपर शहबाज कहते हैं- बहुत। नीलम कहती हैं- बहुत है न? बस, बात खत्म मेरे को इतना ही सुनना था। इसके बाद कुनिका कहती हैं, 'जो तू शुरू में थी वो कॉन्टिन्यू करती तो तेरे तो ढक्कण होता। नीलम कहती हैं- तब तो आउट हो गए रहते, अभी इस घर में रहते भी नहीं।
तान्या एक बार फिर से अभिषेक के बारे में बातें करती हैं और कहती हैं- इसको लगता है कि मैं इसकी तरफ देखती हूं। अमल कहते हैं- हां इसने बोला है।
तान्या से गिले-शिकवे दूर करने पहुंचे अमल
वहीं दूसरी तरफ अमल तान्या को समझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं लेकिन तान्या उनसे बात करने के मूड में नहीं दिख रही हैं। अमल कहते हैं, 'सुन न मेरी बात, आखिरी बार बात कर रहे हैं तो आखिरी बार ही लेकिन पूछना चाहता हूं। सुन मेरी बात तान्या।' तान्या कहती हैं, 'नहीं, मुझे तुमसे बातें नहीं करनी।' अमल कहते हैं, 'बहुत गुस्से में भी सुनता हूं तेरी बात को, बहुत बार सुनी है।' तान्या कहती हैं- तुमने टास्क में काफी कुछ कह दिया है अमाल। अब डन हो गया। इसपर अमल कहते हैं- हम कोई डेटिंग नहीं कर रहे कि डन हो गया। तान्या कहती हैं- एक दोस्त के तौर पर... मिस्टर मलिक, मुझे फर्क नहीं पड़ता। अमल कहते हैं- तुमको 10 जगह इज्जत दो और 10 जगह से गाली खाओ।
'तान्या नीलम को इमोशनली बहुत दबाती थी'
नीलम कहती हैं, 'मैम ने कितना सारा चीज, डांट डूट के छोटा कुनिका बनाया मुझे, फिर उसके बाद तुम आए।' कुनिका कहती हैं, 'अब तो इतना पटर पटर बोलती है कि कुनिका भी देखकर हैरान है। फरहाना को डर लगता है मेरे से। तान्या तो बोलना ही बंद कर दी।' कुनिका कहती हैं- तान्या इसको इमोशनली बहुत दबाती थी। शहबाज कहते हैं- वो यही करने की कोशिश करती है।
You may also like

कौन हैं लेफ्ट की उम्मीदवार दानिश अली? JNU छात्र संघ चुनाव में जीता संयुक्त सचिव का पद

गाजीपुर में सरकारी आवास मिलने का झांसा देकर थमाया 3.5 लाख का फर्जी चेक, किसान दंपति से आभूषण ले गए ठग

इलाज के नाम पर 9 महीने के बच्चे को गर्म सलाखों से दागा

क्विंटन डिकॉक ने हर्शल गिब्स को पछाड़ा, डिविलियर्स और अमला निशाने पर

ऊंट परˈ कितने लोग थे, पैर देख बता देते थे. एक बिना वर्दी का सैनिक जिसने पाकिस्तान के छुड़ाएं छक्के﹒




