'बिग बॉस सीजन 19' दर्शकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद सुपरहिट साबित हुआ। जैसा कि हम सभी जानते हैं, फराहाना भट्ट और तान्या मित्तल अपनी हरकतों से घर में हंगामा मचाने में कामयाब हो रही हैं। हालांकि, सलमान खान इस बार किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं हैं। इसके अलावा, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की 'खास दोस्ती' और किचन में कुनिका सदानंद की दादागिरी भी शो की खासियत रही। पर डबल एविक्शन के बाद काफी कुछ बदल गया है।
अभिषेक बजाज के बेघर होने की घोषणा के बाद अशनूर कौर रोना बंद नहीं कर सकीं। अभिषेक ने बिग बॉस 19 के घर से निकलने से पहले उन्हें सांत्वना दी। लेकिन घर में अगले दिन से ही कुछ अलग सा माहौल देखने को मिल रहा है।
मालती चाहर का अलग रूपशो के नए प्रोमो में मालती चाहर अजीब हरकतें करती हुई दिख रही हैं। वो अमल और शहबाज के पास जाकर उन्हें इरिटेट करने की कोशिश करती हैं। फिर प्रणित के भी कान भरती हैं। उसके बाद फरहाना भट्ट से उनकी लड़ाई हो जाती है जिसमें वो खुद बेकाबू होती दिखाई दे रही हैं। फरहाना से लेकर अमल और प्रणित तीनों ही उनकी हरकतों से परेशान हो गए हैं। सबका कहना है कि वो ये सब कैमरा के लिए कर रही हैं।
प्रणित ने अशनूर को बचायापिछले एपिसोड में प्रणित ने एविक्शन से अशनूर को बचाया, फिर गौरव ने स्टैंड-अप कॉमेडियन के फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने प्रणित को याद दिलाया कि सलमान ने उन्हें रियलिटी शो में उनके योगदान के आधार पर एक को बचाने के लिए कहा था। बाद में प्रणित ने बताया कि उन्होंने एशनूर को क्यों बचाया।
अभिषेक के एविक्शन पर उठे सवालअभिषेक के एविक्शन ने रेडिट समेत सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और फैंस सवाल उठा रहे हैं कि अभिषेक को इस समय कैसे वोट देकर बाहर किया जा सकता है। कई लोगों ने उन्हें इस सीजन का असली विनर करार दिया है, जबकि बाकियों ने प्रणित मोरे के फैसले पर निराशा जताई है। इस वीकेंड का 'वीकेंड का वार' एपिसोड ड्रामा और इमोशन से भरपूर रहा, जहां होस्ट सलमान खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
अभिषेक बजाज के बेघर होने की घोषणा के बाद अशनूर कौर रोना बंद नहीं कर सकीं। अभिषेक ने बिग बॉस 19 के घर से निकलने से पहले उन्हें सांत्वना दी। लेकिन घर में अगले दिन से ही कुछ अलग सा माहौल देखने को मिल रहा है।
Malti ke moves ne macha diya ghar mein hungama. Kya unka game kisiko samajh nahi aa raha? 🙄
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 9, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/GdCCFY4bTi
मालती चाहर का अलग रूपशो के नए प्रोमो में मालती चाहर अजीब हरकतें करती हुई दिख रही हैं। वो अमल और शहबाज के पास जाकर उन्हें इरिटेट करने की कोशिश करती हैं। फिर प्रणित के भी कान भरती हैं। उसके बाद फरहाना भट्ट से उनकी लड़ाई हो जाती है जिसमें वो खुद बेकाबू होती दिखाई दे रही हैं। फरहाना से लेकर अमल और प्रणित तीनों ही उनकी हरकतों से परेशान हो गए हैं। सबका कहना है कि वो ये सब कैमरा के लिए कर रही हैं।
प्रणित ने अशनूर को बचायापिछले एपिसोड में प्रणित ने एविक्शन से अशनूर को बचाया, फिर गौरव ने स्टैंड-अप कॉमेडियन के फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने प्रणित को याद दिलाया कि सलमान ने उन्हें रियलिटी शो में उनके योगदान के आधार पर एक को बचाने के लिए कहा था। बाद में प्रणित ने बताया कि उन्होंने एशनूर को क्यों बचाया।
अभिषेक के एविक्शन पर उठे सवालअभिषेक के एविक्शन ने रेडिट समेत सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और फैंस सवाल उठा रहे हैं कि अभिषेक को इस समय कैसे वोट देकर बाहर किया जा सकता है। कई लोगों ने उन्हें इस सीजन का असली विनर करार दिया है, जबकि बाकियों ने प्रणित मोरे के फैसले पर निराशा जताई है। इस वीकेंड का 'वीकेंड का वार' एपिसोड ड्रामा और इमोशन से भरपूर रहा, जहां होस्ट सलमान खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
You may also like

CBSE Exam 2026: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम में होगी लाइव रिकॉर्डिंग, जानिए कहां-कहां लगे होंगे CCTV कैमरे

Poonam Pandey Sexy Video : हॉट मॉडल ने बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में लगाई आग, सेक्सी वीडियो कर दिया शेयर

Bigg Boss 19: प्रणीत मोरे ने तोड़ा अभिषेक बजाज का सपना; बताया कि उन्होंने अशनूर कौर को क्यों किया सेफ

वंदे भारत लॉन्च पर RSS गीत गाने को लेकर बढ़ा विवाद, स्कूल प्रबंधन ने छात्रों का किया समर्थन, बोले - यह देशभक्ति गीत है

डोनाल्ड ट्रंप किस तरह ज़ोहरान ममदानी की 'न्यूयॉर्क योजना' पर लगा सकते हैं ब्रेक




