मनीषा रानी ने मलाइका अरोड़ा के 'चिलगम' गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर किया। मनीषा के इस डांस पर इस बार लोगों के प्यार के अलावा गुस्सा भी खूब दिख रहा है। बता दें कि रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह के गाने 'चिलगम' में मलाइका अरोड़ा नजर आ रही हैं। मलाइका इस आइटम सॉन्ग को लेकर काफी आलोचनाएं भी झेल रही हैं। वहीं अब मनीषा पर भी लोगों का गुस्सा फूटता दिख रहा है।
मलाइका अरोड़ा के इस नए गाने 'चिलगम' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया। गाने में मलाइका के डांस मूव्स लोगों को इस बार बिल्कुल पसंद नहीं आए और सबने जमकर उन्हें सुनाया है। अब मनीषा ने अपना अवतार बदलकर इस गाने पर डांस वीडियो शेयर किया है।
बहुत सारे लोगों ने गुस्सा जताया
मनीषा रानी ने इस डांस वीडियो को शेयर कर लिखा है, 'तो चिलगम खाया कि नहीं।' इस वीडियो में मनीषा वाइट शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की है लेकिन बहुत सारे लोगों ने गुस्सा जताया है।
'यकीन नहीं हो रहा है कि ये मनीषा है'
इस वीडियो को देखकर लोगों ने कहा है, 'यकीन नहीं हो रहा है कि ये मनीषा है। आप पहले ही ठीक थीं।' वहीं किसी और ने कहा है, 'आपका ये लुक सूट नहीं करता, इसके पीछे भागते हुए नेचुरल क्यूटनेस को मत खो देना क्योंकि आपमें लोग वही पसंद करते हैं।'
'आपने जो इज्जत कमाई वो गिरा दी, बस शर्म करो'
वहीं एक और यूजर ने उन्हें निशाने पर लिया है और कहा, 'सच में बहुत खराब लग रहा है आपका डांस, मुझे तो बहुत हंसी आ रही है बहन।' एक अन्य ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'ये इन्फ्लुएंसर हैं या रोल मॉडल, बस शर्म करो, इस रील में जितना पैसा आया उतना ज्यादा है । आपने जो इज्जत कमाई वो गिरा दी, बस शर्म करो।'
मलाइका अरोड़ा के इस नए गाने 'चिलगम' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया। गाने में मलाइका के डांस मूव्स लोगों को इस बार बिल्कुल पसंद नहीं आए और सबने जमकर उन्हें सुनाया है। अब मनीषा ने अपना अवतार बदलकर इस गाने पर डांस वीडियो शेयर किया है।
बहुत सारे लोगों ने गुस्सा जताया
मनीषा रानी ने इस डांस वीडियो को शेयर कर लिखा है, 'तो चिलगम खाया कि नहीं।' इस वीडियो में मनीषा वाइट शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की है लेकिन बहुत सारे लोगों ने गुस्सा जताया है।
'यकीन नहीं हो रहा है कि ये मनीषा है'
इस वीडियो को देखकर लोगों ने कहा है, 'यकीन नहीं हो रहा है कि ये मनीषा है। आप पहले ही ठीक थीं।' वहीं किसी और ने कहा है, 'आपका ये लुक सूट नहीं करता, इसके पीछे भागते हुए नेचुरल क्यूटनेस को मत खो देना क्योंकि आपमें लोग वही पसंद करते हैं।'
'आपने जो इज्जत कमाई वो गिरा दी, बस शर्म करो'
वहीं एक और यूजर ने उन्हें निशाने पर लिया है और कहा, 'सच में बहुत खराब लग रहा है आपका डांस, मुझे तो बहुत हंसी आ रही है बहन।' एक अन्य ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'ये इन्फ्लुएंसर हैं या रोल मॉडल, बस शर्म करो, इस रील में जितना पैसा आया उतना ज्यादा है । आपने जो इज्जत कमाई वो गिरा दी, बस शर्म करो।'
You may also like

'तोप से उड़ाकर ध्वस्त की जाए अल फलाह यूनिवर्सिटी', दिल्ली कार ब्लास्ट पर यति नरसिंहानंद गिरी का विवादित बयान

आतंकी हमारे शहरों पर हमला कर सकते हैं, आत्मा पर नहीं... भारत के समर्थन में इजरायल, नेतन्याहू बोले- हम साथ हैं

टेस्ला कंपनी की 3 कारों के पार्ट-पार्ट अलग कर Xiaomi ने सीखे थे अच्छी इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाने के तरीके

आईसीसी वनडे रैंकिंग : करियर की सर्वोच्च रैंकिंग पर पहुंचे सलमान आगा-अबरार अहमद

विक्रांत मैसी ने पत्नी शीतल ठाकुर के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बर्थडे पर शेयर की तस्वीरें




