Next Story
Newszop

बाल्टियों में भर लें पानी... पाकिस्तान में भयानक बाढ़ से निपटने के लिए शहबाज के मंत्री ने दिया परमज्ञान, बोले- यह तो रहमत है

Send Push
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब, पीओके, केपीके समेत देश के बड़े हिस्से में बाढ़ तबाही मचा रही है। बाढ़ से लाखों लोग और पशु सीधेतौर पर प्रभावित हैं, साथ ही बड़े पैमाने पर फसलें तबाह हो गई हैं। एक तरफ बाढ़ का कहर जारी है तो दूसरी ओर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की ओर से अजीबोगरीब बयान देने का सिलसिला चल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आसिफ कहते सुने जा रहे हैं कि पाकिस्तानियों को बाढ़ का पानी स्टोर कर लेना चाहिए।



सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी टीवी चैनल की क्लिप सामने आई है। इसमें एंकर फोन पर ख्वाजा आसिफ से बात करने का दावा कर रहा है। एंकर बाढ़ पर सवाल करता है तो आसिफ कहते हैं कि पानी को बाल्टियों और डब्बों में स्टोर कर लें और बाद में काम में ले लें। बाढ़ को लोग खराबी की तरह ना देखें बल्कि रहमत की तरह से लें। आसिफ का ये वीडियो सोशल यूजर्स के बीच चर्चा बटोर रहा है। एनबीटी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।





भारत से आ रही लाशें पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इससे पहले बाढ़ के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था। ख्वाजा आसिफ का कहना है कि भारत के पानी छोड़ने की वजह से पाकिस्तान में बाढ़ आ रही है। उन्होंने कहा कि भारत से आ रहा बाढ़ का पानी अपने साथ लाशें भी पाकिस्तान में ला रहा है। पाकिस्तान में बह रही लाशें भारतीयों की हैं।



ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान पत्रकारों से कहा कि भारत से बह रहा बाढ़ का पानी अपने साथ लाशें, मवेशी और मलबे के ढेर लेकर आया है। ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि स्थानीय लोगों ने सीमा पार लाशें बहते हुए देखी हैं। इससे क्षेत्र से पानी निकालने की कोशिश कर रही नगरपालिका टीमों के काम में बाधा आ रही है।



पंजाब में हालात भयावहपाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने कहा है कि पूर्वी पंजाब प्रांत इतिहास की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि नदियों का जलस्तर अब तक के उच्चतम स्तर पर है। इससे 20 लाख से ज्यादा की आबादी सीधेतौर पर प्रभावित है। पाकिस्तान में 26 जून से अब तक बारिश और बाढ़ से 849 लोग मारे गए हैं और 1,130 घायल हुए हैं।
Loving Newspoint? Download the app now