वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रिपब्लिकन सीनेटरों के साथ एक बैठक में अपनी चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ हुई हालिया मुलाकात का जिक्र किया और उसका एक किस्सा सुनाकर लोगों को खूब हंसाया। ट्रंप ने यह भी कहा कि उनकी भी बहुत इच्छा है कि उनकी कैबिनेट के सदस्य भी शी जिनपिंग के सहयोगियों की तरह ही उनके साथ रहें। ट्रंप ने शी जिनपिंग के साथ मौजूद अधिकारियों का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने जीवन में कभी किसी को इतना डरा हुआ नहीं देखा। ट्रंप ने इस दौरान बताया कि शी जिनपिंग के दोनों ओर छह अधिकारी किस तरह सावधान की मुद्रा में सीधे खड़े थे।
शी के अधिकारियों की उतारी नकल
ट्रंप ने अपनी बांहे पीछे की तरफ खींची और सीना फुलाकर ठुड्डी ऊपर उठाकर कहा, वे सभी इस तरह खड़े थे। वे सभी सावधान की मुद्रा में थे। राष्ट्रपति ने सीनेटरों को बताया कि बातचीत के दौरान उनमें से किसी ने भी बात नहीं की। ट्रंप ने नकल उतारते हुए कहा, उनके (शी जिनपिंग) दोनों तरफ 6 लोग थे और हर कोई इसी तरह खड़ा था। वे ध्यान से देख रहे थे। मैंने कहा, क्या आप मुझे जवाब देंगे? और मुझे कोई जवाब नहीं मिला। शी ने उन्हें कोई जवाब नहीं देने दिया।
जेडी वेंस पर कसा तंज
ट्रंप ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरा मंत्रिमंडल भी इसी तरह बर्ताव करे। मैं चाहता हूं कि मेरा मंत्रिमंडल भी शी के जैसा होगा। मैंने जिंदगी में इतने डरे हुए लोगों को कभी नहीं देखा। इसके बाद ट्रंप ने बातचीत का रुख उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की तरफ मोड़ दिया और उन पर तंज कसा। ट्रंप ने कहा, जेडी ऐसा व्यवहार नहीं करते। वे बातचीत में दखल देते हैं। मैं कम से कम कुछ दिनों के लिए चाहता हूं कि वे चीनियों की तरह रहें। ठीक है जेडी? इस पर कमरे में हंसी गूंज उठी।
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग पिछले महीने दक्षिण कोरिया के बुसान में एक द्विपक्षीय बैठक के लिए मिले थे, जो ट्रंप के वॉइट हाउस में दूसरे कार्यकाल में उनकी पहली आमने-सामने की बातचीत थी। ट्रंप ने शी जिनपिंग को एक बहुत ही सख्त वार्ताकार बताया। यह बैठक अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ और व्यापार को लेकर तनाव के बीच हुई थी।
शी के अधिकारियों की उतारी नकल
ट्रंप ने अपनी बांहे पीछे की तरफ खींची और सीना फुलाकर ठुड्डी ऊपर उठाकर कहा, वे सभी इस तरह खड़े थे। वे सभी सावधान की मुद्रा में थे। राष्ट्रपति ने सीनेटरों को बताया कि बातचीत के दौरान उनमें से किसी ने भी बात नहीं की। ट्रंप ने नकल उतारते हुए कहा, उनके (शी जिनपिंग) दोनों तरफ 6 लोग थे और हर कोई इसी तरह खड़ा था। वे ध्यान से देख रहे थे। मैंने कहा, क्या आप मुझे जवाब देंगे? और मुझे कोई जवाब नहीं मिला। शी ने उन्हें कोई जवाब नहीं देने दिया।
जेडी वेंस पर कसा तंज
ट्रंप ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरा मंत्रिमंडल भी इसी तरह बर्ताव करे। मैं चाहता हूं कि मेरा मंत्रिमंडल भी शी के जैसा होगा। मैंने जिंदगी में इतने डरे हुए लोगों को कभी नहीं देखा। इसके बाद ट्रंप ने बातचीत का रुख उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की तरफ मोड़ दिया और उन पर तंज कसा। ट्रंप ने कहा, जेडी ऐसा व्यवहार नहीं करते। वे बातचीत में दखल देते हैं। मैं कम से कम कुछ दिनों के लिए चाहता हूं कि वे चीनियों की तरह रहें। ठीक है जेडी? इस पर कमरे में हंसी गूंज उठी।
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग पिछले महीने दक्षिण कोरिया के बुसान में एक द्विपक्षीय बैठक के लिए मिले थे, जो ट्रंप के वॉइट हाउस में दूसरे कार्यकाल में उनकी पहली आमने-सामने की बातचीत थी। ट्रंप ने शी जिनपिंग को एक बहुत ही सख्त वार्ताकार बताया। यह बैठक अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ और व्यापार को लेकर तनाव के बीच हुई थी।
You may also like

7 ओवर में 100 से ज्यादा रन ठोके, फिर भी मिली हार... वेस्टइंडीज-न्यूजीलैंड मैच में तो गजब ही हो गया

जगन्नाथ पुरी मंदिर के चार द्वार, जिसमें छिपा है मोक्ष, विजय, समृद्धि और धर्म का रहस्य

बलिया: मारपीट के आरोपी को मिली कोर्ट उठने तक की सजा, पुलिस के हाथ लगी सफलता, जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार में बन रही एनडीए सरकार, महागठबंधन का अस्तित्व खतरे में: दिनेश शर्मा

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया अंसारी ने नेट वाले कपड़े पहन दिखाया बदन, इंस्टाग्राम पर सेक्सी डांस ने लगाई आग




