इस्लामाबाद: भारत के हाथों पिटने के बाद अब पाकिस्तान अब भारत के साथ शांति की गुहार लगा रहा है। बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान शांति के लिए भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने कामरा एयरबेस के दौरे पर ये बात कही। हालांकि, इस दौरान शहबाज शरीफ कश्मीर को लेकर पुराना राग अलापना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांति हासिल करने के लिए भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं। कश्मीर पर अलापा पुराना रागउन्होंने भारत से कश्मीर मुद्दे पर बातचीत करने को कहा और संयुक्त राष्ट्र के तहत आत्मनिर्णय के अधिकार की मांग की। हालांकि, भारत ने साफ कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और आगे भी रहेगा। कश्मीर को लेकर कोई भी बातचीत पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से (पीओके) को वापस लिए जाने के संदर्भ में ही होगी। पहलगाम पर दी सफाईपाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर भी सफाई दी और कहा कि पाकिस्तान पर इस घटना का गलत आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान घटना की पारदर्शी जांच चाहता था, लेकिन भारत ने आक्रामता का सहारा लिया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी वायुसेना को लेकर डींगे मारी और उसे देश का रक्षक बताया। शहबाज शरीफ के साथ उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर भी थे। भारत और पाकिस्तान में सैन्य संघर्षजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकवादियों के अड्डों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद 8, 9 और 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य अड्डों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जिसे भारतीय रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान पर बड़ा हवाई हमला बोला जिसमें पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए गये। सैटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान को हुए भारी नुकसान की पुष्टि हो रही है।
You may also like
Tussle Between Omar Abdullah And Mehbooba Mufti : उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग, जानिए क्या है मामला
जयशंकर ने की मुत्तक़ी से बात, क्या तालिबान की पाकिस्तान से बढ़ रही हैं दूरियां
Realme GT 7 Dream Edition : 27 मई को लॉन्च, जानिए क्या हो सकता है खास
Bihar News: CM Nitish ने निगरानी विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा की, भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
ट्रेन के गार्ड कोच में बन रही थी चाय, IRCTC से शिकायत करके खुद फंसा पैसेंजर, वीडियो डालते ही रेलवे ने पूछा PNR