नई दिल्ली: गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का 8वां मुकाबला खेला गया। यह मैच इंग्लैंड ने जैसे-तैसे 6 विकेट से जीत लिया। बांग्लादेश के सामने इंग्लैंड उलटफेर का शिकार हो ही गई थी। लेकिन, हीथर नाइट की नाबाद 79 रन की पारी ने इंग्लैंड को शर्मसार होने से बचा लिया। बांग्लादेश के अनुभवी स्पिनर फहीमा खातून ने इंग्लिश खिलाड़ियों को काफी परेशान किया।
फहीमा खातून के सामने अंग्रेजों का हुआ बुरा हाल
बांग्लादेश की फहीमा खातून ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट लिए। खातून ने नेट साइवर ब्रंट, सोफिया डंक्ले और एमा लैंब को आउट किया। उन्होंने बहुत कंजूसी से रन दिए। अगर बोर्ड पर बांग्लादेश कुछ और रन लगाने में सक्षम रहती तो इंग्लैंड यह मैच हार भी सकती थी।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
सोफी एक्लेसटन की अगुवाई में स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के बाद पूर्व कप्तान हीथर नाइट ने अपने अपार अनुभव का इस्तेमाल करके शानदार अर्धशतक लगाते हुए इंग्लैंड को बांग्लादेश के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप के मैच में मंगलवार को चार विकेट से जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेशी टीम 178 रन पर आउट हो गई।
इसके बाद लेग स्पिनर फाहिमा खातून (दस ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट) और तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर (पांच ओवर में 28 रन देकर दो विकेट) ने किला लड़ाने की कोशिश की और एक समय 23वें ओवर में इंग्लैंड के पांच विकेट 78 रन पर गिर गए थे। वहीं चार्ली डी ने 56 गेंद में 27 रन की नाबाद पारी खेली। डीन और नाइट ने सातवें विकेट के लिये 79 रन जोड़कर 23 गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले इंग्लैंड के लिये एक्लेसटन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर तीन विकेट लिये । बांग्लादेश के लिये शोभना मोस्तारी ने 108 गेंद में 60 और राबिया खान ने 27 गेंद में 43 रन बनाये।
(भाषा के इनपुट के साथ)
फहीमा खातून के सामने अंग्रेजों का हुआ बुरा हाल
बांग्लादेश की फहीमा खातून ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट लिए। खातून ने नेट साइवर ब्रंट, सोफिया डंक्ले और एमा लैंब को आउट किया। उन्होंने बहुत कंजूसी से रन दिए। अगर बोर्ड पर बांग्लादेश कुछ और रन लगाने में सक्षम रहती तो इंग्लैंड यह मैच हार भी सकती थी।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
सोफी एक्लेसटन की अगुवाई में स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के बाद पूर्व कप्तान हीथर नाइट ने अपने अपार अनुभव का इस्तेमाल करके शानदार अर्धशतक लगाते हुए इंग्लैंड को बांग्लादेश के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप के मैच में मंगलवार को चार विकेट से जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेशी टीम 178 रन पर आउट हो गई।
इसके बाद लेग स्पिनर फाहिमा खातून (दस ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट) और तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर (पांच ओवर में 28 रन देकर दो विकेट) ने किला लड़ाने की कोशिश की और एक समय 23वें ओवर में इंग्लैंड के पांच विकेट 78 रन पर गिर गए थे। वहीं चार्ली डी ने 56 गेंद में 27 रन की नाबाद पारी खेली। डीन और नाइट ने सातवें विकेट के लिये 79 रन जोड़कर 23 गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले इंग्लैंड के लिये एक्लेसटन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर तीन विकेट लिये । बांग्लादेश के लिये शोभना मोस्तारी ने 108 गेंद में 60 और राबिया खान ने 27 गेंद में 43 रन बनाये।
(भाषा के इनपुट के साथ)
You may also like
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री 100 सदस्यों की डेलिगेशन के साथ मुम्बई पहुंचे, बडी डील की उम्मीद
Bihar Election – बिहार में पहले चरण में कितनी सीटों पर होगा चुनाव, आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स
मप्रः ऊर्जा मंत्री तोमर आज जबलपुर प्रवास पर, बिजली कंपनियों की समीक्षा करेंगे
Vastu Shastra: बेडरूम में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए आपको ये चीजें, नहीं तो आने लगेगी मुसीबत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुंशी प्रेमचंद, जयप्रकाश नारायण और रामविलास पासवान को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी