अगली ख़बर
Newszop

IND W vs AUS W Toss Winner: विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव

Send Push
नवी मुंबई: महिला विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर है। यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस का सिक्का ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा। टीम की कप्तान एलिसा हीली ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कोई मुकाबला नहीं हारा है। टीम ने टेबल में पहले नंबर पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं भारतीय टीम 7 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर रही।

भारतीय टीम में तीन बदलाव
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस मुकाबले में तीन बदलाव के साथ उतरी है। प्रतिका रावल चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उनके घुटने और टखने में चोट लगी थी। उनकी जगह शैफाली वर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इसके अलावा ऋचा घोष और क्रांति गौड़ प्लेइंग इलेवन में आई हैं। उमा के साथ ही हरलीन देओल को बाहर होना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में एलिसा हीली के साथ ही सोफी मोलिनक्स की वापसी हुई है।


भारत का इस महिला विश्व कप में यह 8वां मुकाबला है। टीम सिर्फ एक ही मैच में टॉस जीत पाई। बांग्लादेश के खिलाफ वह मुकाबला बेनतीजा रहा था। इसके अलावा सभी 7 मैचों में टीम को टॉस में हार मिली। साउथ अफ्रीका की टीम भी इस विश्व कप में 8 मैचों में 7 टॉस हारी है। इसके बाद भी उसने फाइनल में जगह पक्की कर ली है।


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया- फोबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शूट।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें