नवी मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व चैंपियन बन गई है। महिला विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम को 52 रन से हराकर ट्रॉफी जीत ली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस सफलता के बाद बेहद भावुक दिखाई दे रही है। भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि वे इस पल के लिए पिछले 45 दिन से नहीं सोई हैं। उन्होंने कहा,'आखिरकार आज वर्ल्ड कप जीत लिया है। मैं इस पल के लिए अब किसी भी दिन उन 45 बिना सोए गुजारी रातों की नींद ले सकूंगी।'भारतीय ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने इस मौके पर भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल को याद किया, जो आखिरी ग्रुप मैच के दौरान चोटिल हो गई थीं और सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला नहीं खेल सकी थीं। अमनजोत ने कहा कि यह (ट्रॉफी) उन सभी महिलाओं के लिए है, जो मैच देख रही हैं और खासतौर पर प्रतिका के लिए है। जिंदगी में सबके लिए अच्छा नहीं होता, लेकिन सबकुछ अच्छा होता है।'
'पिछले डेढ़ महीने में आश्चर्यजनक सहयोग मिला'स्मृति मंधाना ने मीडिया से कहा,'हर वर्ल्ड कप में हम जाते थे और बहुत सारे दिल तोड़ने वाले पल हमारे साथ हुए। लेकिन हमें हमेशा यकीन था कि हमारे कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। यह जिम्मेदारी केवल जीतने की नहीं है बल्कि महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने की है। ईमानदारी से कहूं कि पिछले डेढ़ महीने में जो सहयोग हमें मिला है, उसे देखिए आश्चर्यजनक है। आज हमने आखिरकार विश्व कप जीत लिया है।'
'इस बार टीम का माहौल पहले से ज्यादा पॉजिटिव था'मंधाना ने कहा,'पिछला विश्व कप हम सभी के लिए निश्चित रूप से कठिन था। लेकिन उसके बाद, हमारा पूरा ध्यान ज्यादा फिट होने, मजबूत होने और हर क्षेत्र में बेहतर बनने पर केंद्रित था। सच कहूं तो, इस टीम की खास बात, जिसके बारे में कोई ज्यादा बात नहीं करता, वो ये है कि हम कितने एकजुट रहे हैं। सभी ने अच्छे और बुरे दिनों में एक-दूसरे का साथ दिया है। हमने एक-दूसरे की सफलता का दिल से जश्न मनाया है। इस बार टीम का माहौल बहुत पॉजीटिव और जुड़ाव वाला था। मुझे लगता है, यही सबसे बड़ा अंतर रहा है।'
'मुझे नहीं पता, यहां से क्या उम्मीद करूं'अमनजोत कौर ने भी मीडिया से कहा,'ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानती कि क्या उम्मीद करूं। यहां एक वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर मौजूद हूं और यह अविश्वसनीय है। जहां मैं एक साल पहले थी और जहां अब हूं, यह सच में रिकवरी करने वाला है। इसके बहुत मायने हैं। आप हमारे चारों तरफ भीड़ देख सकते हैं। इनकी एनर्जी आश्चर्यजनक है। हमने बस शुरुआत की है। हम इसे अगले लेवल तक ले जाने वाले हैं और पूरी दुनिया पर राज करने वाले हैं। मैं अपने परिवार, भारत और पूरी दुनिया में जो भी देख रहा है, सभी को बधाई देना चाहती हूं।'
'पिछले डेढ़ महीने में आश्चर्यजनक सहयोग मिला'स्मृति मंधाना ने मीडिया से कहा,'हर वर्ल्ड कप में हम जाते थे और बहुत सारे दिल तोड़ने वाले पल हमारे साथ हुए। लेकिन हमें हमेशा यकीन था कि हमारे कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। यह जिम्मेदारी केवल जीतने की नहीं है बल्कि महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने की है। ईमानदारी से कहूं कि पिछले डेढ़ महीने में जो सहयोग हमें मिला है, उसे देखिए आश्चर्यजनक है। आज हमने आखिरकार विश्व कप जीत लिया है।'
'इस बार टीम का माहौल पहले से ज्यादा पॉजिटिव था'मंधाना ने कहा,'पिछला विश्व कप हम सभी के लिए निश्चित रूप से कठिन था। लेकिन उसके बाद, हमारा पूरा ध्यान ज्यादा फिट होने, मजबूत होने और हर क्षेत्र में बेहतर बनने पर केंद्रित था। सच कहूं तो, इस टीम की खास बात, जिसके बारे में कोई ज्यादा बात नहीं करता, वो ये है कि हम कितने एकजुट रहे हैं। सभी ने अच्छे और बुरे दिनों में एक-दूसरे का साथ दिया है। हमने एक-दूसरे की सफलता का दिल से जश्न मनाया है। इस बार टीम का माहौल बहुत पॉजीटिव और जुड़ाव वाला था। मुझे लगता है, यही सबसे बड़ा अंतर रहा है।'
'मुझे नहीं पता, यहां से क्या उम्मीद करूं'अमनजोत कौर ने भी मीडिया से कहा,'ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानती कि क्या उम्मीद करूं। यहां एक वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर मौजूद हूं और यह अविश्वसनीय है। जहां मैं एक साल पहले थी और जहां अब हूं, यह सच में रिकवरी करने वाला है। इसके बहुत मायने हैं। आप हमारे चारों तरफ भीड़ देख सकते हैं। इनकी एनर्जी आश्चर्यजनक है। हमने बस शुरुआत की है। हम इसे अगले लेवल तक ले जाने वाले हैं और पूरी दुनिया पर राज करने वाले हैं। मैं अपने परिवार, भारत और पूरी दुनिया में जो भी देख रहा है, सभी को बधाई देना चाहती हूं।'
You may also like

4000 रुपएˈ प्रति लीटर का काला पानी पीते हैं विराट कोहली, जाने क्या है इसकी खासियत﹒

एक गाँवˈ के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒

बाम औरˈ दवा की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्वामी रामदेव ने बताया कमर दर्द से छुटकारा पाने का रामबाण नुस्खा, कर लें ये सिंपल काम

आश्रम में निराश्रितजनों के बीच हुआ कंबल का वितरण

कांग्रेस के आदिवासी सलाहकार परिषद की सूची में रामेश्वसर और सुखदेव सहित कई नेताओं के नाम शामिल




