Up के अलीगढ़ जिले की रहने वाली एक युवती ने बरेली के रहने वाले हिंदू युवक से विवाह रचाया है। मुस्लिम धर्म की युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर सनातन रीति-रिवाज से बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में सात फेरे लिए।
दोनों की शादी के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में युवती ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। उनके ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है। युवती मूल रूप से अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र की रहने वाली है। युवती ने अपना नाम 'रूबी' रख लिया है। रूबी ने बरेली के शाही इलाके के रहने वाले राजेश के साथ विवाह किया है।
आश्रम में मौजूद संतों ने पहले शुद्धिकरण करवाया और फिर दोनों का विधिपूर्वक विवाह संपन्न हुआ। शादी के बाद रूबी मे वीडियो जारी कर कहा कि मुझे हलाला, तीन तलाक जैसी परंपरा और बुर्का पहनना पसंद नहीं है। मैं लंबे समय से सनातन धर्म को पसंद करती हूं। अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपना रही हूं। प्रशासन को भी शपथ पत्र सौंपा गया है, जिसमें अपनी और पति राजेश की सुरक्षा की मांग की गई है।
गांव में हुई पहली मुलाकात
राजेश अक्सर उसके गांव में अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए आता-जाता था। उन लोगों की यहीं मुलाकात हुई, धीरे-धीरे दोनों में बातचीत बढ़ गई। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से फोन नंबर शेयर किए। बाद में बातचीत के दौरान दोनों में प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला लिया। मुझसे राजेश ने कोई बात नहीं छिपाई। मैं अपनी मर्जी से विवाह कर रही हूं, मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है। शादी के मौके पर आश्रम के महंत केके शंखधार भी मौजूद रहे, जिन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
You may also like
राजौरी में जन औषधि केंद्र बना लोगों की जीवन रेखा, रोजाना 600 से ज्यादा मरीज उठा रहे लाभ
सरकार बनी परिवार : पीएम मोदी की पहल, सच हो गया सपनों का महल
उद्धव ने राज ठाकरे को शिवसेना से निकालने के लिए किया मजबूर : शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के
मुर्शिदाबाद हिंसा : भाजपा ने बंगाल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- हिंदुओं को अपनी रक्षा करने की जरूरत
IPL 2025: RR बनाम LSG मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर