गुवाहाटी:असम और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में आज रात भूकंप के शक्तिशाली झटकों ने लोगों में दहशत फैला दी. जमीन के अचानक कांपने से लोग घबरा गए और अपने-अपने घरों से निकलकर खुली जगहों की ओर भागने लगे. यह झटके इतने तेज थे कि कई सेकंड तक सब कुछ हिलता हुआ महसूस हुआ,जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया.राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology)के अनुसार,रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता5.9मापी गई है,जो काफी शक्तिशाली मानी जाती है.भूकंप से जुड़ी मुख्य बातें:तीव्रता: 5.9 (रिक्टर स्केल पर)समय: (स्थानीय समयानुसार)केंद्र (Epicenter):असम के (क्षेत्र विशेष) में जमीन के नीचे.सिर्फ असम ही नहीं,कई पड़ोसी राज्यों में भी महसूस हुए झटकेइस भूकंप का केंद्र असम में होने के बावजूद,इसका असर काफी बड़े इलाके में महसूस किया गया. असम के अलावा,मेघालय,अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में भी लोगों ने तेज झटके महसूस किए. यही नहीं,पड़ोसी देशों भूटान और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी भूकंप का असर देखने को मिला.सोशल मीडिया पर लोग तुरंत अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे. कई लोगों ने लिखा कि उन्होंने ऐसा तेज झटका काफी समय बाद महसूस किया है. दीवारों पर टंगी तस्वीरें और पंखे हिलने लगे,जिससे लोग घबराकर बाहर की ओर दौड़े.क्या कोई नुकसान हुआ?फिलहाल,भूकंप के कारण किसी बड़े जान-माल के नुकसान की कोई तत्काल खबर नहीं है. हालांकि,प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और सभी जिलों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है. स्थानीय अधिकारियों को किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखने और तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.अक्सर इस तरह के बड़े झटकों के बाद हल्के आफ्टरशॉक्स (Aftershocks)आने की आशंका बनी रहती है. इसलिए,स्थानीय लोगों को कुछ समय के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
You may also like
मिशनशक्ति के तहत पालिका की 16 महिला व 28 पुरुष सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की हुई जांच
अपना दल कमेरावादी की नई राष्ट्रीय टीम घोषित
दिल्ली में पैरा एथलेटिक्स: 22 पदक, 10वां स्थान, फिर भी नदारद रहे दर्शक
इन पांच दिनों में होते हैं प्रेग्नेंसी` के सबसे ज्यादा चांस, 99 फीसदी लोग करते हैं ये गलती
रोहित शर्मा से इतनी दिक्कत, BCCI ने शुभमन गिल को जबरन दी कप्तानी? पूर्व क्रिकेटर के सवालों ने मचाया हड़कंप