पंजाब पुलिस ने राज्य में माहौल खराब करने की एक बड़ी और खतरनाक साजिश को नाकाम कर दिया है। अमृतसर में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ (BKI) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
कैसे काम कर रहा था यह नेटवर्क?
इस गैंग के तार सीधे तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और अमेरिका-ब्रिटेन में बैठे खालिस्तानी आकाओं से जुड़े हैं। पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप भारतीय सीमा में भेजी थी। वहीं, अमेरिका में बैठे BKI के हैंडलर मनप्रीत सिंह (मन्ना) और मनदीप सिंह (मंगी) ने फोन पर गिरफ्तार आतंकी करनबीर सिंह को यह खेप उठाने का आदेश दिया था।
क्या था मकसद?
करनबीर का काम इन हथियारों को सुरक्षित जगह पर छिपाना और फिर हैंडलरों के अगले आदेश का इंतजार करना था। इन हथियारों का इस्तेमाल पंजाब में टारगेट किलिंग और अन्य आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए किया जाना था, ताकि राज्य की शांति और भाईचारे को भंग किया जा सके।
क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने करनबीर के पास से 6 पिस्टल, 13 मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने बताया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और राज्य में किसी भी कीमत पर अमन-चैन को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
यह कार्रवाई दिखाती है कि कैसे दुश्मन ताकतें ड्रोन और विदेशी धरती पर बैठे लोगों का इस्तेमाल कर भारत में अस्थिरता फैलाने की लगातार कोशिश कर रही हैं।
You may also like
Sports News- टेस्ट फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों ने मारा हैं तिहरा शतक, जानिए इनके बारे में
WTC Record- विश्व के इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सबसे ज्यादा रन, जानिए इनके बारे में
'पाप' करने से पहले किया 'प्रणाम', बिहार में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया अजब ही नजारा, पुलिस भी हैरान
Mansoon Tips-मानसून के मौसम इन फैब्रिक्स के पहने कपड़े, नहीं होगी खुजली और दूसरे इंफेक्शन
Health Tips- केवल बादाम या अखरोट ही नहीं पिस्ता भी होते हैं स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, जानिए कैसे करें सेवन