अगली ख़बर
Newszop

Agniveer Scheme: अग्निवीरों को मिल सकती है खुशखबरी, 75 फीसदी को स्थायी नौकरी देने का फैसला संभव

Send Push

नई दिल्ली। तीनों सेनाओं में अब अग्निवीर भर्ती किए जाते हैं। जिनको 4 साल के लिए सेवा में लिया जाता है। अग्निवीर भर्ती के लिए पहले नियम बना था कि 4 साल की नौकरी के बाद इनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 फीसदी को सेना में स्थायी किया जाएगा। बाकी को करीब 12 लाख रुपए देकर रिटायर किया जाएगा। अब अग्निवीरों पर इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने अहम खबर दी है। अखबार के मुताबिक जल्दी ही ये फैसला हो सकता है कि भर्ती होने वाले अग्निवीरों में से 75 को सेना, वायुसेना और नौसेना में परमानेंट कर दिया जाए।

जैसलमेर में आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में अग्निवीरों के मसले पर और चर्चा हो सकती है। पहले ये जानकारी आ चुकी है कि तीनों सेनाओं में ज्यादा अग्निवीरों को स्थायी करने संबंधी एक रिपोर्ट मोदी सरकार को सौंपी गई है। अग्निवीरों का पहला बैच 2026 में रिटायर होना है। ऐसे में अगर इनमें से 75 फीसदी को सेनाओं में स्थायी करने का सरकार फैसला करती है, तो सेना में सेवा कर रहे इन जवानों और उनके परिवारों में खुशी का माहौल बनेगा। साथ ही अपना उतकृष्ट प्रदर्शन देने के लिए भी अग्निवीर और मेहनत करेंगे। सेना और वायुसेना के अग्निवीरों ने मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर में भी जबरदस्त शौर्य का प्रदर्शन किया था। कई अग्निवीरों को इसके लिए मेडल भी मिला है।

image

मोदी सरकार जब चार साल पहले अग्निवीर योजना लाई थी, उस वक्त इसका खूब विरोध हुआ था। वजह ये थी कि अग्निवीर से 4 साल ही सेवा करानी थी। साथ ही रिटायर होने वाले अग्निवीरों को पेंशन न देने का भी प्रावधान किया गया। अग्निवीर योजना के खिलाफ युवाओं ने कई जगह प्रदर्शन भी किया, लेकिन बाद में आंदोलन बंद कर युवाओं ने अग्निवीर बनने का जोश दिखाया। हर साल तीनों सेनाओं में हजारों अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है। अग्निवीरों में से 75 फीसदी को स्थायी किए जाने से सेनाओं के लिए भी आसानी होगी। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्यों की पुलिस में रिटायर होने वाले अग्निवीरों के लिए पहले से ही आरक्षण किया गया है।

The post Agniveer Scheme: अग्निवीरों को मिल सकती है खुशखबरी, 75 फीसदी को स्थायी नौकरी देने का फैसला संभव appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें