Next Story
Newszop

TMC Boycotts JPC: पीएम, सीएम और मंत्रियों की बर्खास्तगी संबंधी बिल पर गठित जेपीसी में शामिल नहीं होगी ममता बनर्जी की टीएमसी, विपक्ष ने खोल रखा है विरोध में मोर्चा

Send Push

कोलकाता। पांच साल या उससे ज्यादा सजा वाले जुर्म में 30 दिन तक जमानत न मिलने पर पीएम, सीएम, मंत्रियों को पद से हटाने वाला बिल मोदी सरकार ने लोकसभा में पेश किया था। इस बिल को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा गया है। अब ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस बिल पर गठित होने वाली जेपीसी में अपने सांसदों को भेजने से मना कर दिया है। ममता बनर्जी की पार्टी ने जेपीसी को तमाशा बताया है। इससे साफ है कि पीएम, सीएम और मंत्रियों को जेल में रहने पर पद से हटाने वाले बिल के मामले में टीएमसी ने पूरी तरह मोर्चा खोल दिया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम, सीएम और मंत्रियों के जेल में रहने पर खुद ब खुद पद से बर्खास्तगी वाला बिल लोकसभा में जबरदस्त हंगामे के बीच पेश किया था। उस दौरान विपक्षी सांसदों ने बिल की कॉपी फाड़कर उसके टुकड़े अमित शाह पर फेंके थे। मोदी सरकार ये बिल इस वजह से लाई है, क्योंकि जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम थे, तब उन्होंने जेल में होने के बावजूद पद से इस्तीफा नहीं दिया था। उनकी आम आदमी पार्टी लगातार कहती रही थी कि अरविंद केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे। जेल में काफी दिन रहने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दिया था। ऐसे मामलों को रोकने के लिए मोदी सरकार ने संसद में 300वां संविधान संशोधन बिल पेश किया है।

image

पीएम, सीएम और मंत्री को पद से हटाने संबंधी बिल का कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष विरोध कर रहा है। विपक्षी दलों का आरोप है कि बिल के कानून बनने के बाद मोदी सरकार जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष शासित राज्यों में सीएम और मंत्रियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। इससे सरकार अस्थिर होगी और बीजेपी उन विपक्ष शासित राज्यों में अपनी सरकार बनाने का रास्ता खोज लेगी। वहीं, शुक्रवार को बिहार के गयाजी में जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बिल का उल्लेख किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि छोटे से छोटा सरकारी कर्मचारी भी अगर 50 घंटे पुलिस हिरासत में रहे, तो तत्काल सस्पेंड हो जाता है। मोदी ने सवाल उठाया था कि फिर पीएम, सीएम और मंत्रियों पर कार्रवाई क्यों नहीं होनी चाहिए? सुनिए, पीएम मोदी ने और क्या कहकर विपक्ष को निशाने पर लिया था।

The post TMC Boycotts JPC: पीएम, सीएम और मंत्रियों की बर्खास्तगी संबंधी बिल पर गठित जेपीसी में शामिल नहीं होगी ममता बनर्जी की टीएमसी, विपक्ष ने खोल रखा है विरोध में मोर्चा appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now