नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का जलवा सिनेमा में हर दिन चढ़कर बोलता है। एक्टर इन दिनो विलायती दुल्हनिया नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और उनकी हे राम नाम की हॉरर फिल्म भी आ रही है। एक्टर काम से समय निकाल कर घूमने भी निकल जाते हैं लेकिन अब उन्होंने फैमिली वेडिंग का मजा लिया है और अपने भांजे की शादी में जमकर ठुमके लगाए हैं और रस्में भी की है। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
भांजे की शादी निरहुआ का बवाल
निरहुआ को टैग करते हुए सोशल मीडिया शेयर पर बहुत सारी वीडियो शेयर की है। वीडियो में एक्टर अपने करीबी लोगों के साथ डांस कर रहे हैं। एक्टर का डांस बहुत फनी है। इसके साथ वो अपने भांजे यानी दूल्हे राजा के साथ एक रस्म करते दिख रहे हैं। वीडियो में एक्टर पत्तों को उनके सिर से वार रहे हैं और फिर दूल्हा उन्हें चख रहा है। वीडियो देखकर साफ लग रहा है कि एक्टर बहुत खुश हैं। वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा- शादी मुबारक हो भांजे..दिल से आशीर्वाद।
View this post on Instagram
यूजर्स को पसंद आया पोस्ट
फैंस को भी वीडियो बहुत पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- धन्य है ओ मां जिन्होंने जन्म दिया इतने बड़े स्टार्स होने के बाद भी रिश्तों को को समझते है और मर्यादा को भी। एक अन्य ने लिखा- इमली घोटाई बोलते है इस रस्म को हमारे यहां भी होता है। एक दूसरे ने लिखा- आपकी एक बात बहुत अच्छी लगती है कि आप धरती मां से जुड़े हुए मैंने हमेशा देखा कि आप अपने गांव या रिश्तेदार के किसी भी शादी के फंक्शन में उपस्थित होके वहां का आप शोभा बढ़ा देते हैं…। एक अन्य ने लिखा- काश मेरी किस्मत में भी जैसा होता है कि मैं भी अपने फेवरेट हीरो के साथ नाच पाती..।
The post appeared first on .
You may also like
बिना सुरक्षा उपकरणों के जान जोखिम में डाल नाले की सफाई कर रहे सफाईकर्मी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 18 वर्ष से कम उम्र के 8500 खिलाडियों नें लिया भाग
लिस्टिंग के पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद एथर एनर्जी के शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट
वैश्विक स्तर पर 'मेड-इन-इंडिया' कारों की धूम, इन मॉडल्स की मांग अधिक
मक्का में क्यों नहीं जा सकते हैं हिंदू , जानें यहाँ 〥