नई दिल्ली। कैश जलने के मामले में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा का अब क्या होगा? यशवंत वर्मा ने 3 जजों की कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के हवाले से ये खबर आई थी कि जजों की कमेटी ने अपनी जांच में ये बात सही पाई कि जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास के स्टोर रूम में आग लगने की घटना में बड़े पैमाने पर कैश जला था। बताया जा रहा है कि जजों की कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सीजेआई संजीव खन्ना ने जस्टिस यशवंत वर्मा से कहा था कि वो या तो पद से इस्तीफा दें या महाभियोग का सामना करने के लिए तैयार रहें।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक जस्टिस यशवंत वर्मा के पद से इस्तीफा न देने के कारण सीजेआई संजीव खन्ना ने जजों की कमेटी की रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और पीएम नरेंद्र मोदी को भेज दी है। अगर जस्टिस यशवंत वर्मा पर महाभियोग भी चलाया जाता है, तो इसके लिए संसद के अगले सत्र का इंतजार करना होगा। संसद का सत्र शुरू होने पर ही जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव लाया जा सकेगा। इस बीच, ये सवाल भी उठ रहा है कि जजों की कमेटी की जांच में आरोप सही पाए जाने पर क्या जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ केस भी दर्ज होगा? साथ ही क्या जांच एजेंसियां भी उनके आवास में कैश आने की जांच करेंगी?
जस्टिस यशवंत वर्मा अभी इलाहाबाद हाईकोर्ट में हैं। 14 मार्च 2025 को आवास के स्टोर रूम में आग लगने की घटना के वक्त जस्टिस यशवंत वर्मा दिल्ली हाईकोर्ट में थे। घटना के दिन वो मध्य प्रदेश गए थे। जस्टिस यशवंत वर्मा ने कैश जलने के मामले की प्रारंभिक जांच करने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय को बताया था कि उनके खिलाफ साजिश हो सकती है। जस्टिस यशवंत वर्मा ने ये भी कहा था कि स्टोर रूम में कैश रखे जाने की कोई जानकारी नहीं है। उनका ये भी कहना था कि आग बुझाए जाने के बाद जब परिवार के लोग और स्टाफ स्टोर रूम गए, तो वहां उनको कोई कैश नहीं दिखा। वहीं, घटना के कई दिन बाद मीडिया के लोगों को जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित आवास के पास जला हुआ कैश मिला था।
The post appeared first on .
You may also like
12 मई से माँ दुर्गा की कृपा से जीवन से आर्थिक तंगी होगी दूर, चमकेगी किस्मत आएगी खुशियाँ
आज का मकर राशिफल, 12 मई 2025 : कार्यक्षेत्र पर काम का रहेगा प्रेशर, बढ़ सकता है मानसिक तनाव
Aaj Ka Ank Jyotish 12 May 2025 : मूलांक 9 वाले हर चुनौती का डटकर करेंगे सामना, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
घबराकर पाक ने मिलाया था फोन, भारत ने किया साफ- आतंक के खात्मे तक जारी रहेगा ऑपरेशन सिंदूर
आज का धनु राशिफल, 12 मई 2025 : कार्यक्षेत्र में संभलकर रहने की जरूरत, नारायण कवच का करें पाठ