नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध धर्मांतरण गिरोह चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर एक बार फिर निशाना साधा है। आजमगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए सीएम बोले, आपने देखा होगा समाज विरोधी और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बलरामपुर में हमने एक ‘जल्लाद’ को गिरफ्तार किया। कैसे वह हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था, पैसों से सौदेबाजी करता था, मगर अब ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। हम समाज को भी टूटने नहीं देंगे, राष्ट्रविरोधी और समाज विरोधी तत्वों को भी चकनाचूर करेंगे तथा धरती माता की रक्षा करेंगे।
VIDEO | Azamgarh: On Balrampur-Changur Baba house demolition, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) says, “You must have seen how action is being taken against the elements involved in anti-social and anti-national activities. Yesterday in Balrampur, you must have… pic.twitter.com/RgBiUbephY
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2025
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को 5 जुलाई को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था। एक दिन पहले ही छांगुर बाबा की बलरामपुर के मधपुर गांव में लगभग 3 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से बनाई गई बनी एक कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था। यह कोठी छांगुर बाबा की करीबी नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर थी। आजतक के अनुसार नीतू नवीन वोहरा उर्फ नसरीन जलालुद्दीन की सबसे करीबी है। नसरीन मूलरूप से तमिलनाडु की रहने वाली है। वह अपने पति नवीन वोहरा के साथ छांगुर बाबा के संपर्क में आई थी। बाद में वो छांगुर बाबा से इस कदर प्रभावित हो गई कि उसके कहने पर अपने पति के साथ धर्म परिवर्तन कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि छांगुर बाबा नसरीन को अपनी बीवी की तरह साथ रखता था। छांगुर बाबा को लेकर योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था, धर्मांतरण के आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उनको कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने। सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
The post Yogi Adityanath Got Angry on Changur Baba : ‘जल्लाद’ को बलरामपुर से किया गिरफ्तार, छांगुर बाबा पर भड़के योगी आदित्यनाथ, कहा-समाज विरोधी तत्वों को करेंगे चकनाचूर appeared first on News Room Post.
You may also like
लूट के बाद 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या
दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह पर युवती को मिली धमकी
जनसुनवाई के साथ राज्य महिला आयोग सदस्य ने किया धान की रोपाई
77 वें स्थापना वर्ष पर विद्यार्थी परिषद ने निकाला छात्र शक्ति शौर्य यात्रा,1000 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
भैंस खरीदने जा रहे युवक की हादसे में मौत