अगली ख़बर
Newszop

Sonam Wangchuk: लेह में हिंसा भड़काने के आरोपी सोनम वांगचुक के संस्थान के खिलाफ सीबीआई जांच, एफसीआरए के कथित उल्लंघन का मामला

Send Push

लेह। लद्दाख के लेह में बुधवार को भड़की हिंसा के लिए केंद्र सरकार ने सोनम वांगचुक को जिम्मेदार ठहराया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक सोनम वांगचुक ने अरब देशों में स्प्रिंग मूवमेंट और नेपाल के जेन-जी का हवाला दिया था। अब सोनम वांगचुक का कहना है कि उनके संस्थान के खिलाफ सीबीआई ने भी जांच शुरू कर दी है। सोनम वांगचुक ने ये जानकारी दी है कि सीबीआई विदेशी मुद्रा विनियमन एक्ट यानी एफसीआरए के उल्लंघन के मामले में जांच कर रही है।

सोनम वांगचुक को लद्दाख के लोग शिक्षा में सुधार करने वाला और पर्यावरण कार्यकर्ता मानते हैं। सोनम वांगचुक ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया है कि एफसीआरए के उल्लंघन की जांच करने के लिए सीबीआई टीम करीब 10 दिन पले उनके हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव्स पहुंची थी। आरोप के मुताबिक सोनम वांगचुक का संस्थान बिना एफसीआरए की मंजूरी लिए विदेश से फंड ले रहा है। सीबीआई ने इस मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं की है। सोनम वांगचुक का कहना है कि वो विदेशी फंड पर निर्भर नहीं रहना चाहते। ज्ञान का निर्यात कर राजस्व जुटाते हैं। वांगचुक की दलील है कि तीन मामले सेवा समझौते के थे, जिनको विदेशी योगदान मान लिया गया। इन पर टैक्स भी चुकाने की बात वो कह रहे हैं।

image

सोनम वांगचुक के मुताबिक सीबीआई ने हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव्स और स्टूडेंड्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख को साल 2022 से 2024 तक मिले फंड की जानकारी मांगी है। वहीं, वांगचुक का कहना है कि सीबीआई के जांच अधिकारी साल 2020 और 2021 के खातों के साथ संस्थान से जुड़े स्कूलों के कागज भी मांग रहे हैं। सोनम का कहना है कि दोनों स्कूल आर्थिक तौर पर कमजोर छात्रों को मुफ्त शिक्षा देते हैं। सोनम में 15 दिन पहले लद्दाख को राज्य का दर्जा देकर संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग करते हुए भूख हड़ताल शुरू की थी। जिसके बाद बुधवार को लेह में काफी हिंसा हुई। बीजेपी का दफ्तर और पुलिस की गाड़ियों को जलाया गया। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की और इससे 4 लोगों की जान गई। जिसके बाद सोनम वांगचुक ने भूख हड़ताल खत्म कर दी।

The post Sonam Wangchuk: लेह में हिंसा भड़काने के आरोपी सोनम वांगचुक के संस्थान के खिलाफ सीबीआई जांच, एफसीआरए के कथित उल्लंघन का मामला appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें