नई दिल्ली। भोजपुरी की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई हैं क्योंकि हर कोई उनके बारे में ही बात कर रहा है। हाल ही में आम्रपाली दुबे ने पॉडकास्ट में पवन सिंह और अक्षरा सिंह के रिश्ते पर बात की लेकिन अब खुद पवन सिंह ने राइज एंड फॉल शो में बिना नाम लिए अक्षरा सिंह को याद किया है जिसके बाद यूजर्स ने अक्षरा सिंह और पवन सिंह की शादी की बात उठा दी है और दोनों को बेस्ट जोड़ी बताया है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
पोस्ट पर टूट पड़े पवन सिंह के फैंस
हाली में राइज एंड फॉल शो में बिना नाम लिए पवन सिंह ने अक्षरा सिंह का जिक्र किया और कहा कि हमारे बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। अब अक्षरा सिंह ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया और स्वैग से भरी स्टाइलिश फोटोज पोस्ट करने के साथ लिखा- गलत और हमेशा गलत। एक्ट्रेस ने ये पोस्ट 1 घंटे पहले ही डाला है और उनका पूरा कमेंट बॉक्स पवन सिंह के कमेंट्स से भर गया है। कोई कह रहा है कि आज भी पवन सिंह अक्षरा सिंह से मोहब्बत करते हैं तो कई कह रहा है कि दोनों की जोड़ी लाजवाब है।
View this post on Instagram
A post shared by Akshara singh (@singhakshara)
पवन सिंह से शादी करने की दी सलाह
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- अब तक की सबसे बेहतरीन जोड़ी.. पवन भैया और अक्षरा दी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- तोहरा भरतार ने तो जिला हिला देला। एक अन्य ने लिखा- अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी को शादी कर लेनी चाहिए। फैंस पोस्ट पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। बात अक्षरा की फोटोज की करें तो एक्ट्रेस का लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। एक्ट्रेस ने हाई नेक टॉप के साथ स्कॉफ ले रखा है। एक्ट्रेस का लुक गॉर्जियस और क्लासी है..।
The post अक्षरा सिंह ने डाली खूबसूरत फोटो तो यूजर्स ने की पवन सिंह से शादी करने की बात, भर-भर कर किए कमेंट appeared first on News Room Post.
You may also like
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर