नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करने के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे। इस जानकारी के सामने आने के साथ इन अटकलों ने भी जोर पकड़ा है कि क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात होगी? दरअसल, टैरिफ और रूस से कच्चा तेल लेने के अलावा ट्रंप की ओर से पाकिस्तान की तरफ बाहें पसारने के कारण भारत और अमेरिका के रिश्तों में अभी कुछ कड़वाहट दिख रही है। इसी वजह से इन अटकलों ने जोर पकड़ा है कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति से मिलकर इन दिक्कतों को दूर कराने की कोशिश करेंगे?
इस साल फरवरी में पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका जाकर डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी।डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने के बाद फरवरी 2025 में पीएम मोदी उनसे मिलने अमेरिका गए थे। बीते दिनों जब पीएम मोदी कनाडा में जी-7 देशों की बैठक में गए, तो लौटते वक्त ट्रंप ने उनको मिलने के लिए न्योता दिया था। उस दौरान पाकिस्तान सेना के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को भी ट्रंप ने लंच के लिए बुलाया था। पीएम मोदी अपने शेड्यूल का हवाला देकर ट्रंप से मिलने अमेरिका नहीं गए थे। इसके बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी और कदम उठाने लगे।
ट्रंप ने पहले भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया। जो 7 अगस्त से लागू हो चुका है। इसके अलावा रूस से कच्चा तेल खरीदने पर भी ट्रंप ने भारत पर और 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया। ये टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि ट्रंप से मिलकर पीएम मोदी भारत के खिलाफ उठाए जा रहे इन कदमों को खत्म कराने पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा अक्टूबर में भारत में क्वॉड की शिखर बैठक भी है। कनाडा से लौटते वक्त ट्रंप से फोन पर बात करने के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति को क्वॉड बैठक में शामिल होने के लिए भारत आने का न्योता दिया था। संभावना जताई जा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर मोदी फिर उनको क्वॉड बैठक के लिए औपचारिक न्योता देंगे।
The post Will PM Modi Meet Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी की होगी मुलाकात?, संयुक्त राष्ट्र की बैठक को संबोधित करने सितंबर में जाएंगे अमेरिका appeared first on News Room Post.
You may also like
भारत का 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' हमें स्थायी जिम्मेदारी की याद दिलाता हैः प्रधानमंत्री मोदी
जरीन खान का बॉलीवुड सफर: सलमान खान की फिल्म 'वीर' से शुरुआत
युवक को पेट दर्द की थी शिकायत! अल्ट्रासाउंड करायाˈ तो निकला प्रेगनेंट
14 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
PSG ने पेनाल्टी शूटआउट में टॉटेनहैम को हराकर जीता पहला UEFA सुपर कप