गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर जिले में बुधवार रात हिंसा का तांडव हुआ। देहगाम इलाके में विवाद के बाद दो संप्रदायों के लोग आमने सामने आ गए। उपद्रवियों ने पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की। बड़ी तादाद में पुलिस भेजकर हालात पर काबू पाया जा सका। घटनास्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए उपद्रवियों की पहचान कर रही है। गांधीनगर पुलिस का कहना है कि सांप्रदायिक हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Gujarat के गांधीनगर में गरबा के दौरान चले पत्थर, फिर आगजनी और तोड़फोड़ @m_shivanipandey@SabeenaTamang@ShivangiiD pic.twitter.com/uEcKiy2oPa
— News18 India (@News18India) September 25, 2025
जानकारी के मुताबिक देहगाम के बहियाल गांव में नवरात्रि के मौके पर गरबा का कार्यक्रम हो रहा है। पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बुधवार रात को गरबा के दौरान कार्यक्रम स्थल पर पथराव शुरू हो गया। उपद्रवियों ने इसके बाद दुकानों में तोड़फोड़ की और कई वाहनों में आग लगा दी। इस घटना के बारे में दो अलग-अलग बातें कही जा रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की वजह से एक समुदाय के लोग भड़के। वहीं, कुछ अन्य का आरोप है कि गरबा स्थल के पास दूसरे समुदाय के युवक घूम रहे थे। उनको रोका गया और बहसबाजी के बाद हिंसा शुरू हुई। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि धार्मिक नारेबाजी के बाद हिंसा हुई।
गांधीनगर पुलिस के मुताबिक रात का अंधेरा होने का उपद्रवियों ने फायदा उठाया और तोड़फोड़ और आगजनी करने के बाद फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस को उम्मीद है कि देहगाम में हिंसा करने वालों को वो सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान कर गिरफ्तार करेगी। बता दें कि गुजरात में नवरात्रि के मौके पर गरबा कार्यक्रम होते हैं। गुजरात में अलग-अलग जगह पहले भी सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं होती रही हैं। सोशल मीडिया में पोस्ट की वजह से वडोदरा और गोधरा में भी काफी हिंसा हुई थी।
The post Gujarat Arson: गुजरात के गांधीनगर जिले में हिंसा, देहगाम के गरबा स्थल पर पथराव के बाद दो समुदाय भिड़े, उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की appeared first on News Room Post.
You may also like
सुहागरात पर बीवी ने पति को` बताया ऐसा सच सुनते ही छोड़ दिया पत्नी को और टूट गई शादी
श्रुति हासन ने अपने गायन से फिर से जीता फैंस का दिल, जानें क्या है खास!
ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज का आईपीओ दूसरे दिन 59 फीसदी हुआ सब्सक्राइब
Kantara: Chapter 1 का प्रीमियर, Rishab Shetty की वापसी
VIDEO: वाशिंगटन सुंदर ने इस टीम के लिए खेलते हुए मचा दिया धमाल, पहले 5 रन देकर झटके 3 विकेट, फिर खेली 56 रन की पारी