नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बेबाक बयानों को लेकर जाने जाते हैं। कई बार ऐसा हो चुका है कि वो काम में हीलाहवाली करने वाले अफसरों को सार्वजनिक मंच से ही फटकार लगा चुके हैं। अब नितिन गडकरी ने राजनीति से जुड़े लोगों को लेकर एक ऐसी बात कही है जिससे शायद ही कोई राजनीतिज्ञ सहमत हो। गडकरी ने रविवार को नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं जिस क्षेत्र में काम कर रहा हूं, वहां दिल से सच बोलना मना है। राजनीति में जो लोगों को सबसे ज्यादा बेवकूफ बनाता है, वही सबसे अच्छा नेता बन सकता है।
Nagpur, Maharashtra: Union Minister Nitin Gadkari says, "In politics, the one who fools people the most can become the best leader… In the area where I am working, speaking the truth from the heart is forbidden" pic.twitter.com/Iv7fK9OLwf
— IANS (@ians_india) August 31, 2025
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, कुछ भी करने का एक शॉर्टकट होता है। शॉर्टकट के जरिए इंसान किसी चीज को आसानी से और जल्दी हासिल कर सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि अगर आप नियम तोड़कर सड़क पार करना चाहें, तो हो सकता है कि लाल बत्ती हो या आप उसे पार कर जाएं, लेकिन शॉर्टकट का एक मतलब यह भी है ‘कट यू शॉर्ट’। उन्होंने लोगों को सीख देते हुए कहा कि इसीलिए हमें ईमानदारी, विश्वसनीयता, समर्पण, सच्चाई जैसे मूल्य दिए हैं। जैसा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है, अंत में जीत सच्चाई की ही होती है, भले ही उसमें थोड़ा समय लग जाए।
गडकरी बोले, सत्य हमारे जीवन का आधार है और हमें सदैव सत्य का पालन करते हुए उसके साथ रहना चाहिए। केंद्रीय मंत्री महानुभाव संप्रदाय के संस्थापक चक्रधर स्वामी के द्वारा दी गई शिक्षाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सत्य, अहिंसा, शांति, मानवता और समानता के मूल्यों के बारे में बताया था। उनकी शिक्षाएं जीवन में प्रेरणा देने वाली हैं और हमें उनको आत्मसात करना चाहिए।
The post Nitin Gadkari On Politicians : जो लोगों को सबसे ज्यादा बेवकूफ बनाए, वही बन सकता है सबसे अच्छा नेता, नितिन गडकरी ने राजनीतिज्ञों को लेकर कह दी बड़ी बात appeared first on News Room Post.
You may also like
इंजेक्शन लगाते ही बेहोश हो गया 11वीं का छात्र, मौत हुई तो फरार हुआ डॉक्टर, जांच में निकला 'झोलाछाप'
स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने को केंद्र ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर
मध्य प्रदेश अंतरिक्ष तकनीक में नई उड़ान भरने को तैयार, स्पेस टेक पॉलिसी-2025 का ड्राफ्ट जारी
भाजपा नेतृत्व ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुँच तेज़ की, त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया
छुआछूत की भावना को दूर कर देश बनेगा समृद्ध और सशक्त : नीरज हिरोड़िया