नई दिल्ली। जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित सरकारी आवास के स्टोर रूम में 14 मार्च 2025 की रात आग लगी थी। आग में बड़ी तादाद में कैश जलने की बात सामने आई थी। जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर आग में कैश जलने की घटना के बारे में मीडिया में खबर आने के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने 3 जजों की कमेटी बनाकर उसे जांच सौंपी थी। जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास में कैश जलने की घटना हुए 1 महीने से ऊपर हो गया है। अब तक इस मामले में जजों की जांच कमेटी की रिपोर्ट नहीं आई है। जजों की जांच कमेटी जस्टिस यशवंत वर्मा के मामले में रिपोर्ट कब देगी, इसका भी अभी पता नहीं है। हालांकि, ये जांच रिपोर्ट जस्टिस यशवंत वर्मा के भविष्य के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है।
जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित आवास में लगी आग में कैश जलने का वीडियो मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बनाया था। पुलिसकर्मियों ने ये वीडियो दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को भेजा था। जिसके बाद उन्होंने मामले की गंभीरता देखते हुए ये वीडियो दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय को भेजा और सारी जानकारी दी। इसके बाद जस्टिस डीके उपाध्याय ने घटना के बारे में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को बताया। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने मामले को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर डालते हुए जस्टिस उपाध्याय से प्राथमिक जांच रिपोर्ट मांगी थी। इस मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा का बयान जस्टिस डीके उपाध्याय ने लिया था।
जस्टिस यशवंत वर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय को बताया था कि स्टोर रूम में कैश होने की उनको कोई जानकारी नहीं है। जस्टिस यशवंत वर्मा ने इसमें साजिश की आशंका जताई थी। जस्टिस वर्मा ने ये भी कहा था कि आग बुझाने के दौरान उनके स्टाफ और घरवालों को मौके से हटाया गया था। जब आग बुझाई गई और स्टाफ व परिजन स्टोर रूम आए, तो उनको वहां कोई कैश नहीं दिखा था। खास बात ये है कि इस आग लगने की घटना के कई दिन बाद मीडिया को जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास के बाहर कैश के जले हिस्से मिले थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने पहले ही जस्टिस यशवंत वर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट तबादला कर दिया। जस्टिस यशवंत वर्मा अभी इलाहाबाद हाईकोर्ट में ही हैं, लेकिन उनको न्यायिक कार्य से रोका गया है। अब सबको इंतजार इसका है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने जिन 3 जजों की कमेटी को जस्टिस यशवंत वर्मा के घर आग में कैश जलने की जांच सौंपी, वो कब रिपोर्ट देती है और उस रिपोर्ट में क्या बताया जाता है।
The post appeared first on .
You may also like
'विराट ने कहा कि तुमने कप्तानी को अर्जित किया है और इससे मैं शांत हो गया': पाटीदार
Devi Lakshmi Puja : शुक्रवार को ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, मिलेगा सौभाग्य और सफलता का वरदान
पाकिस्तान बातचीत को तैयार... भारत से पिटने के बाद अब शहबाज शरीफ ने लगाई शांति की गुहार, कश्मीर राग नहीं भूले
RBSE Result 2025: कब जारी होंगे राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे? तारीख को लेकर मिला सबसे बड़ा अपडेट
पुलिस टीम पर हमला, दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल