नई दिल्ली। भारत के पुराने दुश्मन चीन और पाकिस्तान की लगातार बढ़ती नापाक हरकतों को देखते हुए मोदी सरकार ने अहम फैसला किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और एक मजबूत घरेलू एयरोस्पेस औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत राजनाथ सिंह ने उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (एएमसीए) बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। एएमसीए लड़ाकू विमान को एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) उद्योग जगत के साथ साझेदारी के जरिए तैयार करेगी। ये विमान 5वीं श्रेणी का और स्टेल्थ क्षमता वाला होगा। इसमें हथियार और बम एक बे में छिपाकर रखे होंंगे। जिसकी वजह से इसका रडार क्रॉस सेक्शन बहुत कम होगा। जिससे दुश्मन की नजर से एएमसीए ओझल रहेगा।
केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया है कि एएमसीए लड़ाकू विमान का निर्माण निष्पादन मॉडल प्रतिस्पर्धी आधार पर निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों को समान अवसर प्रदान करने वाला रहेगा। एडीए और उद्योग जगत स्वतंत्र रूप, संयुक्त उद्यम या एक संघ के रूप में रक्षा संबंधी इस अहम प्रोजेक्ट को हकीकत तक पहुंचाने के लिए बोली लगा सकते हैं। सरकार ने कहा है कि बोली लगाने वाली देश के कानूनों और नियमों का अनुपालन करने वाली भारतीय कंपनी होनी चाहिए। सरकार के मुताबिक एएमसीए लड़ाकू विमान का प्रोटोटाइप विकसित किया जाना स्वदेशी विशेषज्ञता और क्षमता का उपयोग करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ये एयरोस्पेस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रमुख मील का पत्थर होगा।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक एडीए जल्दी ही एएमसीए के विकास के चरण को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग जगत के लिए ईओआई जारी करेगा। इसके बाद जो कंपनियां एएमसीए बनाने में रुचि दिखाएंगी, वो बोली लगा सकती हैं। इसके बाद तय होगा कि संबंधित कंपनी किस तरह एडीए से मिलकर एएमसीए लड़ाकू विमान के निर्माण को पूरा करती हैं। बता दें कि इससे पहले आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत देश में ही तेजस लड़ाकू विमानों का निर्माण किया जा रहा है। तेजस विमानों के लिए अमेरिका की जीई कंपनी से इंजन लिया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि एएमसीए विमान के लिए भारत में ही जेट इंजन तैयार करने को भी प्रधानता दी जाएगी।
The post appeared first on .
You may also like
टाटा समूह के इस मल्टीबैगर स्टॉक की तेजी से उपर जाने की है उम्मीद, 5 साल में 780% की तेजी...
झारखंड दौरे पर 16वां वित्त आयोग, राज्य की वित्तीय स्थिति का करेगा आकलन
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लोगों को नई परियोजनाओं की मंजूरी पर बधाई दी
स्कूल के समय मोबाइल पर रोक, बच्चों पर फोकस से रिजल्ट अच्छे आए : मदन दिलावर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का सनम तेरी कसम की अभिनेत्री मावरा होकेन के साथ का Video हुआ Viral, आप भी देख लें...