इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सियासत इन दिनों गर्म हैैं पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे को निशाने पर लेने से नहीं चूक रहे है। ऐसे में राजस्थान की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता औरपूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उन्हें हटाने की साजिश रची जा रही है।
इसके बाद सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से इस बयान पर तीखा जवाब सामने आया है। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए उन्हीं की पार्टी कांग्रेस के नेता के बयान से पलटवार किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जोगाराम पटेल ने कहा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पहले ही उन्हें परफेक्ट जवाब दिया है, डोटासरा ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरे 5 साल काम करेंगे, पटेल ने आगे कहा कि अशोक गहलोत को यह समझना चाहिए कि अब उनकी कही बातें उनकी अपनी पार्टी में भी गंभीरता से नहीं ली जातीं है। मंत्री पटेल ने गहलोत को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ हेडलाइंस में बने रहने की कोशिश छोड़ देनी चाहिए और राज्य की जमीनी सच्चाई का सामना करना चाहिए।
pc-amar ujala
You may also like
पीएम मोदी की ओर से दलाई लामा को उनके जन्मदिन की बधाई देने पर चीन ने जताई आपत्ति
लीलाधारी और चमत्कारी हैं भगवान श्रीकृष्ण-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
श्रीमद्भागवत कथा : कृष्ण जन्म की बधाई और दर्शन को पधारे शंकर भगवान
धान की खेती पर संकट, नहर न खुलने से भड़के किसान
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सीएम से मुलाकात कर उठाई मांग, मेडिकल कॉलेज को मिले ग्रेजुएट रिसर्च इंस्टीट्यूट का दर्जा