इंटरनेट डेस्क। आज 19 अप्रैल हैं और धार्मिक दृष्टि से आज का दिन खास है। आज के दिन यदि आप तीन विशेष चीज़ों का स्पर्श करें, तो यह दिन आपकी किस्मत के ताले खोल सकता है। इस दिन विशेष योग और कुछ राशियों पर कृपा बरसने वाली है। जानिए क्या है इस दिन की महिमा
आज के दिन क्या हैं खास
19 अप्रैल 2025, शनिवार, तिथि षष्ठी (कृष्ण पक्ष)
नक्षत्र- मूल
योग- शिव योग
शुभ मुहूर्त- अभिजीत मुहूर्त- 11.51 एम से 12.43 पीएम
चर, लाभ, अमृत चौघड़िया- प्रातःकाल व दोपहर तक
विशेष योगः इस दिन शनि और शुक्र की युति मीन राशि में हो रही है, जो विलासिता, धनलाभ और सौंदर्य से जुड़े कार्यों के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है, इसके साथ चंद्रमा धनु राशि में है, जो बुद्धि, समृद्धि और योजनाओं की सिद्धि का प्रतीक है। धार्मिक मान्यता के अनुसार षष्ठी तिथि स्वयं में ही धन, लक्ष्मी और कल्याण की प्रेरक मानी जाती है।
इन चीजों को छू ले आप
तांबे का सिक्का
तांबा न केवल वैज्ञानिक दृष्टि से लाभकारी धातु है, बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि से भी इसे मां लक्ष्मी का वाहन माना गया है. 19 अप्रैल को तांबे के सिक्के को हाथ में लेकर ओम श्रीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें और फिर उसे अपने पर्स या तिजोरी में रखें।
लाभः धन का स्थायित्व, आकस्मिक व्यय से मुक्ति, आर्थिक योजनाओं में सफलता.
गाय की पीठ
गाय को धरती पर चलती फिरती माता कहा गया है, गौ-पीठ का स्पर्श करने से समस्त देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. 19 अप्रैल की सुबह गाय की पीठ पर हाथ फेरें और मन ही मन अपनी मनोकामना व्यक्त करें।
लाभ- दुर्भाग्य की निवृत्ति, घर में धन और अन्न की वृद्धि, ग्रह दोषों से शांति
शंख या श्रीयंत्र
शंख और श्रीयंत्र, दोनों ही मां लक्ष्मी के प्रिय प्रतीक हैं, 19 अप्रैल को शंख को जल से धोकर पूजा स्थान में रखें और श्रीयंत्र पर केसर व कमलगट्टा चढ़ाएं, इसके बाद ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र से 11 बार जाप करें।
लाभ- घर में पैसों का आना, नकारात्मक ऊर्जा का नाश, मानसिक शांति और आत्मबल
pc- navbharat
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [abp news]
You may also like
आईपीएल 2025 : पहली ही गेंद पर छक्का मारकर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने खास बनाया अपना डेब्यू
Instagram Launches 'Blend' Feature for Shared Reels Experience Globally
वेव्स 2025 में शामिल होंगे फिल्म निर्माता-एक्टर्स, अमिताभ बच्चन ने पूछा- आप आ रहे हैं न?
मृत्यु के बाद व्यक्ति के शरीर को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता? जानिए किस बात का होता है भय। ∘∘
भूखे मर जाना लेकिन शनिवार को गलती से भी न खाएं ये चीजें, वरना रुठ जाएंगे शनिदेव, झेलनी पड़ सकती हैं ढेरों परेशानियां। ∘∘