Joke 1:
एक 80 साल का बूढा अपने दोस्त से बोला: जी चाहता है मै शादी कर लूँ?
दोस्त: तो कर ले, इसमें इतना सोचने की क्या बात है?
बूढा: किसी विधवा से कर लूँ?
दोस्त: कुंवारी से कर ले, विधवा तो अपने आप हो जायेगी।
Joke 2:
हमारे लिये तो Sunday और Monday एक जैसे ही हैं।
क्योंकि जब जिंदगी ही झंड है, तो क्या Sunday और क्या Monday l
कल उस लड़के को राह में पिटते देखा, जिसका Status था: “हम वहाँ खड़े होते हैं, जहाँ मामले बड़े होते हैं।”

Joke 3:
एक आदमी बहुत काला था। एक बार वह अपनी ससुराल गया,
तो कई दिनों तक उसकी अच्छी तरह आवभगत होती रही।
एक दिन जब वह जाने लगा तो सास प्यार से बोली: जमाई राजा! थोड़े दिन और रूक जाता।
जमाई बोला: क्या बात है सासू माँ, इस बार बड़ा प्यार आ रहा है?
सासू बोली: अरे करमजले ! प्यार स्यार कुछ नी है। वो अपनी भैंस का बछड़ा मर गया है, तेने देख के दूध दे देगी बस।
Joke 4:
पति पत्नी की रोज-रोज की किचकिच से तंग आकर एक दिन बोला:
आखिर तू मेरा पीछा कब छोड़ेगी? प
त्नी पति की आँखों में आँखें डालकर बोली:
मै तुम्हे भूल जाऊं ये हो नहीं सकता और तुम मुझे भूल जाओ ये मै होने नहीं दूँगी।

Joke 5:
बीवी: अपने पुराने कपड़े डोनेट कर दूँ क्या ?
पति: फेंक दे ना, डोनेट करके क्या करेगी?
बीवी: नहीं जी, दुनिया में बहुत सी ग़रीब और भूखी-प्यासी औरतें है, कोई भी पहन लेगी।
पति: क्यों मजाक करती है, तेरे कपड़े जिसे आ जाए वो भला भूखी-प्यासी कैसे हो सकती है?
बीवी: क्या क्या तुमने?
पति अब घर से फरार है।
You may also like
जगन मोहन के खास,YSRCP MP मिथुन रेड्डी 3200 करोड़ के शराब घोटाले में गिरफ्तार, गरमाई आंध्र प्रदेश की सियासत
चमकने वाली है दिल्ली, बदल जाएगी तस्वीर, जानें क्या है रेखा सरकार का प्लान
किराना हिल्स पर अटैक! ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को सिर्फ चेतावनी देकर भारत ने छोड़ दिया, समझें क्या है संकेत
बिहार में मतदाता सूची सत्यापन तेज, निर्वाचन आयोग ने 'SIR' में लगे कर्मियों के तबादले पर लगाई रोक!
अमरनाथ यात्रा का 18वां दिन: चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 4 हजार तीर्थयात्रियों का जत्था हुआ जम्मू से रवाना