Joke 1:
जज- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ,
तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?
कार चालक- साहब,
मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था।
जज- ओह, छोड़ दो इस मासूम को,
ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज नहीं चला सकता।
Joke 2:
अध्यापक : “ख़ुशी का कोई ठिकाना ना रहा “
का वाक्य प्रयोग कीजिये….
मयंक : एक लड़की थी, उसका नाम ख़ुशी था,
खुशी रात दिन बॉयफ्रेंड से चैट करती थी।
इस बात से तंग आकर घरवालों ने उसे घर से निकाल दिया।
बॉयफ्रेंड ने भी नहीं अपनाया
अब ख़ुशी का कोई ठिकाना ना रहा।

Joke 3:
पत्नी- जब मैं गाने लगती
हूं तो आप गैलरी में क्यों
चले जाते हो?
पति- ताकि लोगों को
भ्रम ना हो कि मैं
तुम्हारा गला दबा रहा हूं।
Joke 4:
टीचर – “बेटा, अगर सच्चे दिल से
भगवान से प्रार्थना की जाये
तो वो जरूर सफल होती है !”
स्टूडेंट – “रहने दो सर,
अगर ऐसा होता तो आप मेरे
सर नहीं, ससुर होते… !!!”

Joke 5:
कल रात 2 दोस्तो ने
1800 की दारु,
400 का चखना,
120 की सिगरेट पीते हुए,
.
खड़ी कार में,
.
AC on करके गम्भीर मुद्दा discuss किया।
.
पैट्रोल 2 रुपये महंगा क्यों..!!
.
.
Anyways,
.
कल Discussion पूरी नहीं हो सकी।
.
वो आज शाम को फिरसे बैठेंगे।
Joke 6:
एक पंडित ने एक तोता पाल रखा था।
वो रोज एक आदमी को देखता और उसे गाली देता।
उस आदमी ने पंडित से उसकी शिकायत की तो पंडित ने तोते को बहुत मारा।
अगले दिन जब आदमी तोते के करीब से गुजरा तो तोता कुछ ना बोला।
थोडा आगे जाकर जब आदमी ने मुड़कर देखा तो तोता हँसते हुए बोला: बेटा! समझ तो तू गया ही होगा।
You may also like
उदयपुर में आज 7 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में निर्धारित बिजली कटौती, जानें कहाँ-कहाँ रहेगा असर
अपार्टमेंट के बेसमेंट में हुआ धमाका, फर्श में आई दरार, दिल्ली के द्वारका में दिल दहलाने वाला हादसा
संबंध बनाए, मर्डर किया, फिर घर में ही दफना दी गर्लफ्रेंड की लाश… उसी पर खटिया डाल सोता रहा बॉयफ्रेंड, ऐसे खुली पोल
फोटोग्राफर ने दूल्हे के सामने ही डिलीट` कर दी शादी की सारी तस्वीरें, आप भी न करें यह भूल
GST 2.0: सिर्फ 9 दिन में बिक गईं 2500 मर्सिडीज-बेंज, सितंबर में कंपनी ने कार बिक्री का बनाया रेकॉर्ड, अक्टूबर में भी होगा धमाका