इंटरनेट डेसक। राजस्थान में जयपुर- अजमेर हाईवे पर दूदू के पास बड़ा हादसा हुआ है। यहां गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया, बताया जा रहा हैं की ट्रक में 300 से भी ज्यादा सिलेंडर थे और 200 से ज्यादा सिलेंडर हादसे के बाद फट गए है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो हाईवे पर आरटीओ की गाड़ी देख ट्रक डाइवर ने गाड़ी को ढ़ाबे की और घूमा दिया और यहां खड़े कैमिकल से भरे ट्रक से जा भिड़ा।
पलट गया ट्रक
खबरों की माने तो ट्रेलर और गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की टक्कर हो गई, जिसके बाद ट्रक पलटने से गैस सिलेंडर में धमाके शुरू हो गए, यह धमाके करीब 10 किलोमीटर दूरी तक सुनाई दे रहे थे, एक के बाद एक गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने की आवाज गूंजने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। वहीं घटना के बाद सूचना मिलने पर मौखमपुरा पुलिस मौके पर पहुंची, बताया जा रहा है कि हादसे में 7 से अधिक वाहन चपेट में आ गए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
सिलेंडर के टूकड़े दूर-दूर तक फैले
घटना के बाद आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई, सिलेंडर के धमाकों से पूरा इलाका गूंज रहा था, एक-एक कर गैस सिलेंडर के फटने के बाद सिलेंडर के टूकड़े दूर-दूर तक फैल गए, धमाके इतने जबरदस्त थे कि 10 किलोमीटर तक इसकी आवाज लोगों को सुनाई दे रही थी। वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना की सूचना के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि घटना के बाद दोनों ओर से हाईवे को बंद कर दिया गया है और सुबह 4.30 बजे रास्ता खोला गया है।
pc- ndtv
You may also like
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत आते ही देवबंद क्यों जाएंगे... क्या है इसके पीछे का एजेंडा
MP: कफ सिरप से 20 बच्चों की मौत… कोल्ड्रिफ दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन पर एक्शन, SIT ने किया अरेस्ट
Gaza Peace Plan Between Israel And Hamas: गाजा में शांति के लिए राजी हुए इजरायल और हमास, ट्रंप ने एलान कर बताया ठोस कदम तो नेतनयाहू ने कूटनीतिक जीत कहा
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे।` उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
बस्तर दशहरा लोकोत्सव: लालबाग में गूंजी पवनदीप और चेतना की सुरमयी जुगलबंदी, जनजातीय संस्कृति का जादू छाया