इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले ही लिया। पिछले सप्ताह रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास की घोषणा के बाद विराट के संन्यास की भी चर्चा थी। इस बीच आज भावुक ट्वीट लिखते हुए टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं। कहा जा रहा था कि बीसीसीआई उन्हें मनाने में जुटी हुई है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट के एक बड़े नाम को जिम्मेदारी भी सौंपी थी, लेकिन विराट नहीं माने।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विराट ने इंस्टाग्राम पर एक मेसेज लिखा और संन्यास का ऐलान कर दिया। बता दें कि जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट क्रिकेट टीम का ऐलान होना था। उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं उन्होंने 30 शतक भी लगाए हैं।
इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा- टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।
pc- aaj tak,sports tak hindi,haribhoomi.com
You may also like
Benefits of Garlic : खाली पेट लहसुन और पिंपल्स, घरेलू उपाय या सिर्फ एक मिथक
चेहरे पर एक छोटा सा पिंपल भी हो सकता है कैंसर का संकेतहै; इन लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़
Shubman Gill New Test captain Of Team India : शुभमन गिल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान, ऋषभ पंत को बनाया गया वाइस कैप्टन
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की चल संपति कुर्क करने का आदेश
प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश सरकार का संकल्प है हर गरीब को समय से इलाज मिले: मंत्री सारंग