PC: abplive
भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। हाल ही में जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिए तो पाकिस्तान ने भी भारत की कई जगहों पर ड्रोन से हमले किए लेकिन पाकिस्तान की इन नापाक कोशिशों को भारत ने नाकाम कर दिया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान परमाणु हमले की भी धमकी दे चूका है जिस से परमाणु हथियारों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। परमाणु हमला जब भी किया जाता है तो उसके बाद बारिश होती है और उसकी हर एक बूंद जहर बन जाती है। इसी बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
परमाणु बम एक ऐसा हथियार है, जो कि विस्फोट होने वाले मिसाइलों से कहीं ज्यादा घातक है और लाखों की संख्या में लोगों को मार सकता है। यह विस्फोट के तुरंत बाद रेडिएशन छोड़ता है जिस से बहुत अधिक खतरा पैदा हो जाता है। यानी विस्फोट से तबाही करने के साथ साथ ये रेडिएशन से भी तबाही करता है।
अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम से हमले किए थे। उस समय रेडिएशन से हजारों लोगों की मौत हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार उस समय 80,000 से ज्यादा लोग मरे थे।
परमाणु हमले के बाद जो बारिश होती है उसे रेडियोधर्मी बारिश या फिर काली बारिश कहा जाता है। इसे बेहद ही खतरनाक माना जाता है। इसमें रेडियोएक्टिव कण, धूल और राख के तत्व होते हैं।
इस बारिश में गिरने वाली बूंदे भी काली होती है और सामान्य बारिश से बेहद अलग दिखती है। इस जहरीली बारिश से लोगों के शरीर में जलन होती है। इस बारिश का कई सालों तक असर होता है और इससे लोगों की मौत भी हो जाती है.
You may also like
Big blow to US investment firm Vanguard: ओला का वैल्यूएशन घटाकर किया 1.25 बिलियन डॉलर, IPO पर मंडराया संकट!
साँप के डंक मारने का इलाज जरूर पढ़ें। पता नहीं कब आपके काम आ सकता है। ˠ
पाकिस्तानी ड्रोन हमले में राजस्थान निवासी एयरफोर्स के जवान बलिदान
भारत-पाक तनाव के बीच फेक न्यूज की भरमार, पीआईबी फैक्ट चेक ने किया फेक न्यूज का ऑपरेशन
फरीदाबाद : लिवर देकर मां ने बचाई बेटे की जान