इंटरनेट डेस्क। संसद के दोनों सदनों में सोमवार को विपक्ष का हंगामा होता रहा। सदन की कार्यवाही लगातार प्रभावित होती रही, लेकिन इस बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजूने संसद की कार्यवाही में बार-बार हो रहे व्यवधान के लिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, रकार अब लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की दिशा में आगे बढ़ेगी, जिसके बाद संसद में आठ विधेयक पारित किए गए।
कौन-कौन विधेयक हुए पारित
लोकसभाः राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, आयकर (संख्यांक 2) विधेयक और कराधान विधि (संशोधन) विधेयक
राज्यसभाः राज्यसभा ने गोवा राज्य, सभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधित्व का पुन समायोजन विधेयक, वाणिज्य पोत परिवहन विधेयक, मणिपुर विनियोग विधेयक और मणिपुर माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक को वापस कर दिया।
साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किरेन रीजीजू से जब संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही निर्धारित समय से पहले समाप्त होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, वो तो देखते हैं, विपक्ष संसद की कार्यवाही चलने देने में दिलचस्पी नहीं रखता, विपक्ष को केवल खबरों के प्रबंधन में रुचि है, उन्हें लोकतांत्रिक संस्थाओं में भरोसा नहीं है।
pc- hindustan
You may also like
भारतीय रेलवे 6,115 रेलवे स्टेशनों पर दे रहा मुफ्त वाई-फाई सेवा : अश्विनी वैष्णव
परम सुंदरी का ट्रेलर आउट, दिल्ली के मुंडे को हुआ केरल की लड़की से प्यार, दिखा ड्रामा और सियापा
शीत्सांग के सीमावर्ती गांवों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को खलेगी इन तीन दिग्गजों की कमी
13 August 2025 rashifal: इन जातकों के लिए निवेश के हिसाब से शुभ साबित होगा दिन