इंटरनेट डेस्क। नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार से छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की है। वहीं इस संबंध में उन्होंने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा है। इस संबंध में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर छात्र नेता शुभम रेवाड़ सहित कई छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर भिन्न अंदाज में अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तो सदैव छात्र संघ चुनाव करवाने की पक्षधर रही है और बड़े आंदोलन भी इस मांग को लेकर किए, मैं स्वयं राजस्थान यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष रहा हूं और राजस्थान विश्वविद्यालय से निकले कई छात्र नेता राजस्थान की विधानसभा से लेकर देश की संसद तक पहुंचे है। मेरा मानना है कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है और सरकार को छात्रसंघ चुनाव जल्द से जल्द बहाल करने चाहिए।
इसके साथ ही बेनीवाल ने यह भी कहा कि मैं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछना चाहता हूं कि आज आप छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग कर रहे हो क्योंकि आप खाली बैठे हो मगर जब आप सत्ता में थे तब यही छात्र इस मांग को लेकर तब भी आंदोलित थे।
pc- sj
You may also like
डीसी ने दिलाया रामगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों को आपदा मित्र का प्रशिक्षण
ट्रेन में बिना टिकट पकड़े गए 957 यात्री, 5.85 लाख का लगा जुर्माना
कांग्रेस के पूर्व सांसद ददई दुबे का निधन
आपसी समन्वय से विकास की योजनाएं बनाएं और एक-दूसरे का सहयोग करें : मुख्यमंत्री
इंदौरः आरटीओ ने वाहनों की जांच कर वसूला 1.30 लाख रुपये जुर्माना, बेतरतीब खड़ी 3 बसें जब्त