इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। लेकिन अब यहां का मामला दिलचस्प हो गया है, भाजपा जहां कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया जैन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को चुनावी मुद्दा बना रही है वहीं निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा कांग्रेस के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं, इस बीच प्रमोद भाया जैन की पत्नी उर्मिला भाया के डमी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने से क्षेत्र में नई सियासी चर्चाएँ भी शुरू हो गई हैं।
क्या बोले नेता प्रतिपक्ष
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि उर्मिला जैन ने केवल डमी कैंडिडेट के रूप में पर्चा दाखिल किया है, कांग्रेस मज़बूत स्थिति में है, उन्होंने कहा प्रमोद भाया अनुभवी नेता हैं, उन्होंने क्षेत्र में जो सामाजिक जुड़ाव बनाया है, उसका कांग्रेस को लाभ मिलेगा।
नरेश मीणा पर क्या बोले
वहीं जूली ने माना कि नरेश मीणा के मैदान में उतरने से कांग्रेस को कुछ हद तक असर पड़ सकता है लेकिन पार्टी का अपना मज़बूत वोट बैंक है। उन्होंने कहा यह चुनाव राजस्थान सरकार के कामकाज पर जनता की राय के रूप में भी देखा जाएगा।
pc- patrika news
You may also like
राजस्थान: तस्करी से बनाया आलिशान मकान फ्रीज! पूर्व आर्मी जवान के दिवाली पर पुलिस ने उड़ा दिए होश
दिलजले लोगों को दीया जलाने से दिक्कत... आजम खान को लपेटते हुए संजय निषाद ने मुगलों का इतिहास बता दिया
दीपावली की रात फतेहपुर में बाइक छीनने पर बवाल... भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर बोला हमला, चौकी इंचार्ज घायल
पाकिस्तान के 25 सैनिक मारे गए, सैन्य चौकी हमारे कब्जे में... TTP का खैबर पख्तूनख्वां में बड़े हमले का दावा
एशिया कप ट्रॉफी सौंपें, बीसीसीआई ने एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी को पत्र लिखा: रिपोर्ट