इंटरनेट डेस्क। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहे। उन्होंने यहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के जवानों से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु बम को आईएईए की निगरानी में लाना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि दोनों देशों की सहमति इस बात पर बनी है कि पाक की तरह से कोई नापाक हरकत नहीं होगी, अगर ऐसा हुआ तो बात दूर तक जाएगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर की बादामी बाग छावनी में कहा, मैं दुनिया के सामने यह सवाल खड़ा करना चाहता हूं कि आईएईए (इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी) को पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अपनी निगरानी में लेना चाहिए।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इससे पहले शहीद जवानों को नमन किया, उन्होंने कहा, जवानों की शहादत को नमन और पहलगाम में जान गंवाने वाले निर्दाेष नागरिकों की स्मृति को नमन करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल सैनिक जल्द ठीक हो जाएं।
PC- india today
You may also like
थानेदार बनकर बाइक सवार को पीटा, बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज
नाबालिग ने धर्म परिवर्तन कर किया निकाह
क़तर पर आक्रामक रहने वाले ट्रंप, उसके इतने क़रीब कैसे आ गए?
सिंगटेल भारती एयरटेल में 8,500 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच सकती है, शेयर प्राइस पर पड़ सकता है असर
ख़त्म हुआ बर्षो का इंतज़ार आज इन 2 राशि वालो को होगा करोड़ो का फायदा, होगी हर मनोकामना पूरी