इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम की और से जुझारू बल्लेबाजी देखने को मिली। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक ऐसा कारनामा करके दिखाया,जो इंग्लैंड में इससे पहले कोई भी एशियाई खिलाड़ी नहीं कर सका था।
रवींद्र जडेजा का ऐतिहासिक कारनामा
मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने इस मैच में 31 रन बनाते ही इतिहास रच दिया और एशिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने के साथ-साथ 30 विकेट भी हासिल किए हैं। उनकी गेंदबाजी में पहले से ही 30 विकेटों का आंकड़ा पार हो चुका था।
वहीं, गैरी सोबर्स के बाद वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में नंबर 6 से 11 के बीच बल्लेबाजी करते हुए 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में 50 रन का आंकड़ा भी छुआ।
pc- espncricinfo.com
You may also like
एसआईआर के नाम पर विपक्ष को बंद करनी चाहिए गंदी राजनीति : रोहन गुप्ता
मुंबई : एंटी नारकोटिक्स सेल ने आईएसआई ड्रग्स ट्रेमेडोल के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार
बाबा बासुकीनाथ पर 1.62 लाख कावंड़ियाें ने किया जलार्पण
श्री कृष्ण बीतक कथा में भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्म का संगम
विश्व हेपेटाईटिस दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन