इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार को शुरू हुआ। मैच के पहले ही दिन भारतीय उप कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हो गए। उनकी चोट ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है। चोटिल होने के बाद पंत को मैदान छोडकर बाहर ही जाना पड़ा। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से पंत की चोट को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया गया है। बीसीसीआई ने बताया कि पंत के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी है। पंत मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। ऋषभ पंत का चोट लगने के बाद मैदान पर कुछ देर तक उपचार दिया गया था।
मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा डाले गए 34वें ओवर में लेग साइड पर जाती गेंद को रोकने के लिए के प्रयास में ऋषभ पंत चोटिल हुए। इसके बाद मेडिकल स्टाफ ग्राउंड पर आया। इस चोट के कारण ऋषभ पंत को मैदान छोडऩा पड़ा।
pc- espncricinfo.com
You may also like
बिहार में बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन बढ़कर हुई 1,100 रुपए, दिलीप जायसवाल ने बताया ऐतिहासिक कदम
इंटरनेशनल मार्केट्स में गोल्ड कंसोलिडेशन फेस में, आगे आ सकती है तेजी : रिपोर्ट
General Knowledge- इस देश की नहीं है कोई राजधानी, जानिए इसकी वजह
Jaipur: सुहागरात को ही दूल्हे को दुल्हन ने दे दिया ऐसा झटका, जिंदगी भर नहीं भूलेगा दर्द, आधी रात को ही...
सुबह की थाली में शामिल करें ये रोटी, 10 दिन में शरीर हो जाएगा फौलादी