इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा से चर्चाओं के कंेद्र बिंदु में रहते है। अब एक बार फिर से उनका नाम खबरों में है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सिरोही जिले की कलेक्टर अल्पना चौधरी ने उनका फोन नहीं उठाया, इस बात पर सियासत गर्म हो गई है। दरअसल, मंत्री मीणा बायोडीजल फैक्ट्री पर कार्रवाई के संदर्भ में कलेक्टर को निर्देश देना चाहते थे, लेकिन जिलाधिकारी ने उनका फोन ही नहीं उठाया, इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने सीधा एसीएस को कॉल करके निर्देश दिए।
नहीं उठाया मंत्री का फोन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब सवाल यह खड़ा होता हैं कि जब कलेक्टर मंत्री का ही फोन नहीं उठा रहीं, तो फिर आमजन से कैसे कनेक्ट करते होंगी?
कौन हैं सिरोही जिलाधिकारी अल्पा चौधरी?
सिरोही जिले की मौजूदा जिला कलेक्टर अल्पना चौधरी हैं, उन्होंने 9 सितंबर को पदभार ग्रहण किया था, अल्पना चौधरी साल 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, इससे पहले, वह राज्य के मत्स्य विभाग, जयपुर में निदेशक के पद पर कार्यरत थीं।
pc- indianexpress.com
You may also like
IND vs ENG: भारत की पहली पारी में 587 रन के बाद ब्रूक और स्मिथ की साझेदारी से इंग्लैंड ने तीसरे दिन पहले सत्र में की वापसी
इंद्रधनुष का रहस्य: क्या है इसके पीछे का विज्ञान?
बिजली की नहीं बिल की मार! जयपुर डिस्कॉम की उधारी पॉलिसी से बढ़ रहा उपभोक्ताओं का बोझ, 600 रुपये तक ज्यादा देना पड़ रहा बिल
यूपी में निवेश की बड़ी पहल, 'चाइना+1' रणनीति से उत्तर प्रदेश बनेगा ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब
प्रसूता को पीठ पर लादकर पार कराई नदी, 1.5 KM दूर पहुंचाया अस्पताल, भीषण बारिश में महिला ने दिखाया गजब जज्बा