इंटरनेट डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर से हिंडौन सिटी जाते समय दौसा के लालसोट बाईपास पर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस अवसर पर दोसा विधायक दीनदयाल बेरवा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका अभिवादन किया। स्वागत के दौरान अशोक गहलोत ने प्रदेश में सक्रिय बजरी माफियाओं को लेकर भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में बजरी माफिया हावी होते जा रहे हैं, क्यों हो गए? क्योंकि कोई ना कोई इनके पास बंदी पहुंचती होगी। उन्होंने कहा, ऊपर से लेकर नीचे तक राजस्थान में सब लोग गुस्से में है, बजरी उनको बहुत महंगी मिल रही है ये बहुत ही खतरनाक है।
सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए, उन्होंने कहा कि लोगों में भारी नाराजगी है क्योंकि बजरी बहुत महंगी हो गई है, जो बेहद खतरनाक स्थिति है। जोधपुर से जुड़े प्रोजेक्ट्स के मुद्दे पर अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे वक्त में जो बड़े प्रोजेक्ट थे पूरे हो गए हैं लगभग, मैं तो उनको रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि 5, 10 प्रतिशत काम बचा है मान लो, वो पूरा करके आप खुद आएं वहां पर उसका उद्घाटन कर दें तो कम से कम पब्लिक को लाभ मिलने लग जाए ये मेरी मांग है।
pc- deccanchronicle.com
You may also like
शंकरगढ़ की जीवन रेखा है लोनी नदी, जीर्णोद्धार से कई गांवों के जलस्तर में आएगा सुधार: वाचस्पति
ई-रिक्शा चालकों को लाइसेंस व अन्य कागजात बनवाने में पूरी तरह से हो पारदर्शिता : जिलाधिकारी
धोखाधड़ी के आरोपित की गिरफ्तारी पर रोक, राज्य सरकार से जवाब तलब
लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासन और टीम भावना सिखाता खेल : उपायुक्त
मंत्री ने किया औचक निरीक्षण,अनुपस्थित रहनेवाले कर्मियों पर की कार्रवाई