इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी अब पर्सनलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। अभिषेक बच्चन ने विभिन्न यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर उनकी अनुमति के बिना अपने नाम, फोटोग्राफ, आवाज और परफॉर्मेंस के व्यवसायिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
इससे पहले अभिषेक बच्चन के पिता अभिताभ और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी पर्सनलिटी राइट्स के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था। खबरों की माने तो कोर्ट ने अभिषेक बच्चन के वकील को सुझाव दिया कि वो बच्चन के पर्सनालिटी राइट्स को हनन करने वाले गूगल के लिंक को हटाने का निर्देश दे सकते हैं।
बच्चन के वकील ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि वो कोर्ट को यह जानकारी उपलब्ध करा देंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अभिषेक बच्चन ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से अपने प्रचार और व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की मांग की। अभिनेता ने अदालत से आग्रह किया है कि वह वेबसाइटों और प्लेटफार्मों को उनकी तस्वीरों, फर्जी वीडियो और धोखाधड़ी से बनाई गई अश्लील सामग्री का उपयोग करने से रोके।
pc- times now
You may also like
पांच महिला बल्लेबाज, जिनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में 'सर्वाधिक छक्के'
नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलने के बाद Donald Trump ने दिया बड़ा बयान
'सुनो जी! साड़ी दिलवा दो…', करवाचौथ पर पति ने फरमाइश नहीं की पूरी, पत्नी पहुंच गई थाने
Zoho App-जोहो के ऐप अरट्टई का क्या होता हैं मतलब, आइए जानते हैं
फैंस को समझाया, भीड़ से निकाला... रोहित शर्मा के लिए बॉडीगार्ड बने उनके दोस्त अभिषेक नायर