इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है। मंगलवार को ग्रुप बी का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी।
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
इस बार यह टूर्नामेंट में टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मुकाबले से एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अफगानिस्तान का पलड़ा हॉन्ग कॉन्ग पर भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक पांच टी20 मुकाबले खेले गए हैं। अफगानिस्तान ने तीन मुकाबले जीते हैं।
2023 के एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग की टीम हिस्सा नहीं थी। इस बार टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश होगी। टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। बाबर हयात और अंशुमान रथ पर तेज शुरुआत दिलाने का दारोमदार रहेगा।
pc- ipl.com
You may also like
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती नदी के पुनरुद्धार कार्य की समीक्षा की
सीट बंटवारे पर बोले उपेंद्र कुशवाहा, 'कुछ आने वाला समय बताएगा'
बिहार चुनाव : तेघरा सीट पर सीपीआई का ऐतिहासिक दबदबा, 2025 में बदलेगी सियासत?
क्या आप जानते हैं नवनीत निशान की यादें 'क्या कहना' से जुड़ी हैं? जानें उनके अनुभव!
केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मानवीय पहल, हादसे की अनाथ नवजात बच्ची का लिया संरक्षण