इंटरनेट डेस्क। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लगी आग से 8 लोगों की जान चली गई, लेकिन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार भाटी इसे मानने को तैयार ही नहीं हैं। उन्होंने हैरान कर देने वाला बयान दिया है, उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज की आग की वजह से मौत नहीं हुई है, भाटी के मुताबिक, रात करीब 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हॉस्पिटल अधीक्षक ने कहा कि आग से किसी की मौत नहीं हुई है, आग के चलते कोई अलग से घायल नहीं हुआ, धुएं की वजह से मरीजों को शिफ्ट किया गया, तब उनकी स्थिति गंभीर थी, आग की वजह से मौत नहीं हुई, क्रिटिकल मरीजों को शिफ्ट किया गया और कुछ जो गैस निकली, उसकी वजह से मौत हुई।
वहीं जबकि आग के चलते कई मरीजों को परेशानी हुई, यहां शेरु नाम के युवक ने बताया कि वार्ड में इतना घना धुआं था कि उसे अपनी मां दिख भी नहीं रही थीं, उसकी कोशिशें नाकाम रहीं, कुछ देर बाद उसे सूचना मिली कि उसकी मां की झुलसने से मौत हो गई है। वार्ड में हल्की चिंगारियां और धुआं देखते ही उसने अटेंडेंट्स को बताया था, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया।
pc- ndtv raj
You may also like
शिवपुरी : करवा सजाओ प्रतियोगिता में नंदिनी शाक्य ने किया पहला स्थान
राजगढ़ः आईपीएल ट्रायल के लिए पूणे जाएंगे गजेन्द्र
Chief Election Commissioner Press Conference : वोटर लिस्ट में जुड़वाने को लेकर चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी, SIR की आलोचना करने वालों को भी दिया जवाब
कबाड़ी से 500 रु में कुर्सी` खरीदी` और 16 लाख रुपए कमा लिए: जानिए कैसे एक महिला ने कर दिया ये कमाल
50 ओवर में ठोके 564 रन, फिर 477 के बड़े अंतर से जीत, एबीडी ने ठोका दोहरा शतक