इंटरनेट डेस्क। आपने हुमा कुरैशी स्टारर पॉप्युलर पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज महारानी देखी हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां सीरीज का चौथा सीजन ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज में उन्होंने रानी भारती का जानदार किरदार निभाया है, जिन्हें पॉलिटिक्स में उतरने से पहले इस बारे में कुछ भी नहीं पता था।
अब एक बार फिर वो अपने इस दमदार रोल से ओटीटी पर धूम मचाने के लिए जल्द ही उतर रही हैं। महारानी 4 के ट्रेलर के साथ ही गुरुवार को मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज डेट भी अनाउंसमेंट की है। ये सीरीज सोनी लिव पर 7 नवंबर को रिलीज होगी।
इस सीजन में कहानी बिहार की सीमाओं को पार करते हुए अब दिल्ली की राजनीति में कदम रखती है। रानी भारती के रोल में हुमा कुरैशी अपने इस किरदार से न सिर्फ बिहार में बल्कि पूरे देश की राजनीति की दुनिया में तहलका मचाने जा रही हैं।
pc- iforher.com
You may also like
क्या है? UPI से भी तगड़ी टेक्नोलॉजी जिससे बिना इंटरनेट होगी ऑनलाइन पेमेंट
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी CSK! एक तो वर्ल्ड कप विनर है
आखिरकार सुप्रीम कोर्ट बोलाः पटाखों पर पूरी तरह बैन लगाना संभव नहीं, इसलिये….
पूरे देश में ज़मीन खरीद रही है यह रियल एस्टेट कंपनी, FII बड़ी पोज़ीशन ले चुके हैं, शेयर प्राइस में तेज़ी आना शुरू, टारगेट बहुत बड़े
त्रिपुराः मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 33 करोड़ रुपये की एमबीबी कॉलेज झील पुनरोद्धार परियोजना का उद्घाटन किया