इंटरनेट डेस्क। एशिया कप के लिए टीम इंडिया का आज ऐलान हो चुका है। बता दें कि अगले महीने से यूएई में यह टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। अजित आगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति ने आज मुंबई स्थित बीसीसआई हेड क्वार्टर में भारतीय टीम का ऐलान किया है।
इस टीम में टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को न केवल स्क्वॉड में जगह मिली है बल्कि उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी गई है। हालांकि श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्ती जायसवाल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी टीम में शामिल नहीं गया है। जसप्रीत बुमराह को इस टी20 टीम में जगह मिली है। संजू सैमसन और रिंकू सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया इस प्रकार हैः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।
pc-navbharat
You may also like
संसद की कार्यवाही बाधित करने पर सांसद शंभवी चौधरी का विपक्ष पर आरोप
बर्थडे स्पेशल: हिंदी सिनेमा का 'रणतुंगा', जिसने किरदारों के लिए खुद को बदल डाला
जयपुर में तीन नाबालिग बच्चे गायब, एक्सक्लूसिव फुटेज में देंखे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल, किडनैपिंग की दर्ज कराए शिकायत
दिल्ली कैबिनेट का बड़ा फैसला, नर्सिंग इंटर्न को अब हर महीने मिलेंगे 13,150 रुपए
ग्रेटर नोएडा में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 40 लाख का माल बरामद