इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है और फिलहाल लोगों को राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है, लू लोगों को ऐसे झुलसा रही हैं की लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा हैं, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 24 से 48 घंटों में तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी और कई जिलों में लू का प्रकोप जारी रहेगा, लू लोगों को ऐसे झुलसाएगी की बाहर निकल पाना भी घर से मुश्किल रहेगा।
तापमान के क्या हैं हाल
मौसम विभाग की माने तो जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर और सीकर जैसे शहरों में तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि बाड़मेर में पारा 46.1 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से लगभग 5 डिग्री अधिक है और रिकॉर्ड स्तर के करीब है, कुछ स्थानों पर हीटवेव की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। मौसम विभाग ने बाड़मेर, बीकानेर, कोटा, जोधपुर, जयपुर और सीकर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां लू का सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है।
अभी नहीं होगी बारिश
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में इस समय न तो बारिश की संभावना है और न ही किसी मौसमी बदलाव की, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय न होने से तापमान में राहत नहीं मिल रही है और गर्म हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं, आने वाले दिनों में भी गर्मी का यह दौर इसी तरह जारी रहने की संभावना है।
pc- hindustan
You may also like
5 मिनट तक नमक को हाथ पर रखिये फिर देखें क्या होता है कमाल, क्लिक करके जानिए‹ ∘∘
चारधाम यात्रा के लिए एनएचएम की विशेष व्यवस्था, 102 स्वास्थ्य मित्र तैनात
अगर आपके घर में छिपकली दिखाई देता है तो, जानें क्या है इसका संकेत, समझ लीजिए ये काम होने वाला है‹ ∘∘
हमारी सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम कर रही, न पानी की लीकेज होगी, न भ्रष्टाचार की: सीएम रेखा गुप्ता
Yamaha YZF-R9: The Future of Middleweight Supersport Set to Arrive Soon