इंटरनेट डेस्क। 24 जुलाई 2025 गुरूवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आपके सितारे भी आपका पूरा साथ देंगे। कोई अचानक धन लाभ करेगा, साथ ही आपका कोई रूका पैसा भी आपको वापस मिल सकता हैं, तो जानते हैं आपका राशिफल।
तुला राशि
जीवनसाथी के सहयोग से कार्य पूरे होंगे, नई आमदनी के स्रोत मिल सकते हैं। रुके हुए कार्य आज पूरे हो सकते हैं। पारिवारिक सहयोग बना रहेगा, यात्रा के योग हैं।
वृश्चिक राशि
आज के दिन आय में वृद्धि होगी, लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान दें, प्रभावशाली लोगों से मुलाकात फायदेमंद रहेगी। पुराने कर्ज चुकाने में सफलता मिलेगी। शिक्षण से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है।
धनु राशि
कानूनी मामलों में जीत के योग हैं,घरेलू वस्तुओं पर खर्च संभव है, विरोधियों से सतर्क रहें, आर्थिक नुकसान से बचें। मेहनत से अच्छे परिणाम मिलेंगे।
pc- india tv hindi
You may also like
अंशुल कंबोज को टीम इंडिया पर जगह मिलने पर उनके पापा ने उनसे सिर्फ़ ये पूछा
Nightout के लिए बेस्ट हैं Delhi की ये 5 जगहें, रात 10 बजे के बाद विदेशों जैसा होता है माहौलˏ
आज इन राशियों की लव लाइफ में लगेगा रोमांस का तड़का लेकिन इन राशियों के हिस्से आएगा दुःख, वीडियो में देखे अपने प्रेम जीवन का हाल
विधु इशिका ने मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2025 का खिताब जीता
क्या सच में भौतिक सुख से मिलता है आनंद? जानें महाराज प्रेमानंद जी की अनमोल बातें