इंटरनेट डेस्क। एसडीएम थप्पड़ कांड में में जेल से बाहर आ चुके नरेश मीणा सुर्खियों में है। उनके तेवर पहले से भी ज्यादा आक्रामक दिख रहे हैं। इस बार उन्होंने सवाई माधोपुर के पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह मीणा को खुलेआम आमना-सामना होने पर देखने की धमकी दी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो साथ ही गंभीर आरोप लगाए हैं, जिन्हें पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह मीना ने सिर से नकार दिया है।
क्या कहा नरेश मीणा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नरेश मीणा ने कहा कि उदय सिंह मीणा सवाई माधोपुर में तैनात है, वो मेरा हॉस्टल जूनियर था, जिस दिन मैं माधोपुर पहुंचा और आमना-सामना हुआ, तो उसे नौकरी करना सिखा दूंगा, निर्दाेष लोगों को थानों में पीटा जा रहा है, उन्हें उल्टा लटकाया जाता है सिर्फ इसलिए कि उनसे पैसे वसूलने हैं। उन्होंने कहा कि मैं मीडिया के सामने बोल रहा हूं, एसीपी साहब और मुख्यमंत्री जी दोनों सुन लें, यदि उदय सिंह मीणा पर छापा डलवा दिया जाए तो सब सामने आ जाएगा
उदय सिंह ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बारे में सवाईमाधोपुर के पुलिस उपाधीक्षक शहर उदयसिंह मीना ने कहा कि मैं नरेश मीना को नहीं जानता और ना ही कभी उससे मिला हूं और ना ही कोई रंजिश है, उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप अनर्गल व झूठे हैं, इसके पास साइबर की टिप्पर गैंग है, पुलिस मुख्यालय राज्य सरकार के निर्देशानुसार साइबर अपराधी व टिप्परों पर कार्रवाई की जा रही है।
pc- oneindiahindi
You may also like
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश, बिना डिग्री के चला रहा था क्लिनिक
Lava Blaze Dragon 5G: मात्र इतनी कीमत में मिलेगा 5G, स्टाइल और स्पीड का जबरदस्त कॉम्बो!
हर दिन घी खाएं या मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़े राज़. ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शन˚
Artificial Blood: क्या है आर्टिफिशल ब्लड , डॉक्टर्स कैसे करेंगे इसका इस्तेमाल?
99 रन की दहलीज़ और ये बॉलर! जानिए वो रहस्य जिसने बल्लेबाज़ों का करियर बिगाड़ा