इंटरनेट डेस्क। देश में उपराष्ट्रपति के चुनावों के लिए इन दिनों दिल्ली में चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह चुनाव होने जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान के जैसलमेर जिले से जलालुद्दीन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरके सबको चौंका दिया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि उनका नामांकन भी दस्तावेजों की कमी के कारण खारिज हो गया है। चुनाव आयोग ने कुल 7 में से सिर्फ एक ही पर्चा सही पाया है, जिसमें जलालुद्दीन का नाम भी रिजेक्ट लिस्ट में शामिल है।
क्या कारण रहा रद्द होने का
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जैसलमेर के मंगालिया मोहल्ले के रहने वाले जलालुद्दीन वार्ड पंच से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक में अपनी किस्मत आजमने के लिए पर्चा भर चुके हैं। इस बार उनका इरादा सीधे उपराष्ट्रपति बनने का था, उन्होंने 11 अगस्त को बाकायदा 15,000 रुपये की डिपॉजिट राशि जमा करके अपना नामांकन भी दाखिल किया था, लेकिन चुनाव आयोग ने जब उनके दस्तावेजों की पड़ताल की तो पाया कि उनके पास निर्वाचन नामावली की प्रमाणित प्रति पुराने दिनांक की थी। बस, इतनी सी चूक से नामांकन रद्द हो गया।
जलालुद्दीन के साथ 6 और रेस से बाहर
दरअसल, इस उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 7 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। इनमें से 6 लोगों के पर्चे दस्तावेजों की कमी के चलते खारिज कर दिए गए।
pc- ndtv raj
You may also like
मनुष्यों में डिमेंशिया और अल्जाइमर के इलाज में मददगार हो सकती हैं बिल्लियां : अध्ययन
भारत की क्रेडिट डिमांड मजबूत, कुल एयूएम 121 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा : रिपोर्ट
ये खास फल रोज खाने से शरीर बनेगा ताकत का पावरहाउस
खाँसी से रात कटती है? जानें अस्थमा के लक्षण और बचाव के प्रभावी तरीके
कड़े पहरे में लालकिला, सुरक्षा में लगाए गए 500 CCTV कैमरे, मोर्चा संभाल रहे इतने कमांडो