Joke 1:
पप्पू फिजिक्स का एग्जाम देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया...
सवाल: कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
पप्पू का जवाब: बेसन के पकौड़े।
Joke 2:
नकुल: लव मैरिज और अरेंज मैरिज में क्या फर्क है?
परेश: लवमैरिज में लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से शादी
करता है और अरेंज मैरिज में किसी और की गलफ्रेंड से.
Joke 3:
एक दोस्त दूसरे दोस्त से: यार, दोस्त इतने भी दुष्ट नहीं होने चाहिए
एक तो नालायकों को रात को नाली से उठाकर लाओ और अगली सुबह वो मुझसे ही बोलते हैं,
'मुझे तो ले आए मेरी चप्पल क्यों नहीं लाए।
Joke 4:
लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ
बैठकर चिप्स खा रहा था
गर्लफ्रेंड बडे प्यार से लड़के की आंखों में
आंखे डालकर
बोली:- कुछ feel हो रहा है
लड़का – हाँ कमीनी तू मुझसे ज्यादा चिप्स
खा रही है
Joke 5:
लड़की- कल मैं तुम्हारे लिए
राखी खरीद कर लाई थी।
बंधवाई क्यों नहीं?
लड़का - अगर कल मैं तुम्हारे लिए
मंगलसूत्र लाऊं...
तो क्या तुम पहन लोगी?
बात करती है...!
Joke 6:
एक लडके ने एक लडक़ी को
प्रपोज किया तो लडकी ने मना कर दिया।
लडके ने कहा : मैं एक महीने तक तुम्हारे घर के नीचे खडा रह कर
तुम्हारा इंतजार करूंगा
एक महीने बाद लडक़ी ने उस
लडके से कहा, 'आई लव यू।'
लडकाः रहने दो, अब तुम्हारी पडोसन सेट हो गई है।
You may also like
रिलायंस, ऐपल, सन फार्मा... ट्रंप के टैरिफ से किसे होगा सबसे ज्यादा नुकसान, जानिए हरेक बात
जब देश भर की ट्रेनें समय से भटक गईं! राजस्थान ने दिखाई पंक्चुअलिटी की पटरी, बना डाला नया रिकॉर्ड
घर में आपके बुजुर्ग करते हैं कीपैड फोन का इस्तेमाल, तो ये रिचार्ज प्लान उनके लिए रहेंगे बेस्ट, जानें डिटेल्स
कुछ लोगों ने ताकत का गलत इस्तेमाल किया... मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी हुए कर्नल पुरोहित का पहला बयान
Bank Holiday: अगस्त महीने में जाने कितने दिन रहेंगे बैंक बंद, जाने से पहले देख ले कैलेंडर